पचपेड़ी को उप तहसील का दर्जा पूर्व विधायक लहरिया ने राजस्व मंत्री किया साधुवाद
1 min read
मस्तूरी:गुरु घासीदास जयंती समारोह में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर प्रदेश सरकार चल रही है। सभी समाज को साथ लेकर कांग्रेस सरकार कार्य कर रही है इस अवसर पर जनता की मांग व सुविधाओं के लिए पचपेड़ी को उप तहसील बनाने की घोषणा की ,उप तहसील के साथ ही राजस्व मंत्री ने मिनीमाता प्रबंधन समिति की मांग पर गुरुद्वारा भवन हेतु 20 लाख रुपए देने की स्वीकृति प्रदान की विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनता की मांग पर पचपेड़ी में शासकीय महाविद्यालय खोलने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ,राजकुमार अंचल प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति, राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सदस्य, किरण संतोष यादव, जिला पंचायत सदस्य, युवा कांग्रेस नेता अशोक रजवाल, मनोहर कुर्रे, देवेंद्र कृष्णन, दामोदर कांत, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण की उपस्थिति के साथ-साथ क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेसी नेता भी उपस्थित रहे।