Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पंचायत सचिवों के हड़ताल को विभिन्न राजनितिक पार्टियों के जनप्रतिनिधियों का मिलने लगा समर्थन

  • पंचायत सचिवों के साथ रोजगार सहायक भी हड़ताल पर जाने से पंचायत कार्यलयों में लटके ताले
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

ग्राम पंचायत सचिव संघ द्वारा पिछले 10 दिनाें से अपने एक सुत्रीय मांग नियमितिकरण को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय मैनपुर के सामने पंडाल लगाकर हडताल किया जा रहा है और पंचायत सचिवों के हड़ताल धरना प्रदर्शन को अब विभिन्न राजनितिक पार्टियों सहित जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिलने लगा है। और तो और अब ग्राम पंचायत में कार्यरत रोजगार सहायकों ने भी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है जिसके चलते खासकर ग्रामीण ईलाकों में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है कई ग्राम पंचायत कार्यालयों के ताले ही नही खुल पा रहे हैं।

ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायकों के हडताल के कारण पंचायतो में कामकाज ठप पड गये है, एक तरह से गांवाें के विकास कार्य अवरूध्द होने लगे है। क्षेत्र में इन दिनाें मनरेगा योजना के तहत गांव गांव रोजगार मूलक कार्य किया जाता है और इन कार्यो में ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायको का महत्वपूर्ण योगदान होता है, लेकिन हडताल में चले जाने से मनरेगा योजना के कार्य ज्यादा प्रभावित हो रहे है जिससे क्षेत्र के ग्रामों में अब पलायन की स्थिति से भी इन्कार नही किया जा सकता हर वर्ष मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग कामकाज के अभाव में दुसरे प्रदेश रोजगार के लिए पलायन करते हैैं।

लाॅकडाउन के समय जब पलायन किये गये मजदूरों को लाया गया, तब पता चला कि मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र से हजारों की सख्या में लोगो ने अन्य प्रदेश पलायन कर गये थे और पंचायत के सचिव रोजगार सहायक के हडताल में चले जाने से गांव के विकास कार्य प्रभावित होंगे तो पलायन से इंन्कार भी नही किया जा सकता।

आज धरना प्रदर्शन हडताल में प्रमुख रूप से सचिव संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष तुकाराम नायक, संतोष गुप्ता, श्रीमती अनिल नेताम, पूर्व अध्यक्ष पे्रमलाल ध्रुव, सुन्दर लाल खरे, दशरू जगत, त्रिवेण नागेश, ओमप्रकाश कोमर्रा, रामेश्वर ध्रुव, पुस्तम कपील, वशंत सिन्हा, दुु्रप सिंह सेानवानी, कैलाश यदु, सत्यरंजन हसंराज, सलाम खान, डिगनेश्वर यदु, देवीसिंह मांझी, जलंधर राजपुत, लक्ष्मीनाथ, राजकुमारी मांझी, पुष्पा सिन्हा, रूपेन्द्र साहू, निलाम्बर यदु, हुलार यादव, कैलाश ठाकुर, चम्पेश्वर दास, पुसऊराम निषाद, नरिया राम दंता, भुवन वर्मा, निर्मल देशमुख, संजय राजपुत, चन्द्रकांता, डोमेश्वरी महिलांगे, योगेन्द्र यादव, त्रिलोक नागेश, एंव ग्राम रोजगार सहायक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष दलगंजन तांती, सचिव तुलेश साहू, खिरसिंह प्रधान, संतोषी ठाकुर, शिव बसंत राठौर, गुलाब राम साहू, देवीसिंह नेताम, टंकधर वैष्वण, चैनसिंह मरकाम, रमेश कुमार प्रधान भोजलाल नेताम सहित सैकडो की संख्या में ग्राम पंचायत के सचिव एंव रोजगार सहायक शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *