Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है : सन्नी केशरी

The student is not a citizen of tomorrow but a citizen of today

डोंगरीडीह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बलौदा बाजार का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग सशिम परिसर कसडोल इकाई में दिनांक 20 – 21 सितम्बर को संम्पन्न हुआ। अभ्यास वर्ग के प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र से प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री सन्नी केशरी जी प्रदेश मंत्री अभाविप छत्तीसगढ़, देवेश गुप्ता जिला संयोजक, विनय साहू नगर अध्यक्ष व रितेश जायसवाल नगर मंत्री द्वारा दिप प्रज्वलन पूजन कर सत्र प्रारम्भ किया गया।  इस अभ्यास वर्ग में जिले के सभी इकाइयों से लगभग 200 की संख्या में अभ्यर्थीयो भाग लिया। इस दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में अलग अलग सत्रों के माध्यम से अभ्यर्थियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यपद्धति, सैद्धान्तिक भूमिका, आंतरिक प्रायोगिक, परिसर कार्य, छात्र संघ जैसे अलग अलग विषयो पर हमारे प्रवक्ताओं द्वारा मार्गदर्शन किया गया। अभ्यास वर्ग में प्रान्त संगठन मंत्री श्री आदि शेषु जी, श्री विकास मित्तल जी विभाग संयोजन रायपुर व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य, श्री आनंद शर्मा जी पूर्व कार्यकर्ता अभाविप का मार्गदर्शन मिला। सत्र के दौरान अपने वक्तव्य में श्री आदि शेषु जी ने कहा कि पूरे देश मे अभाविप के कार्यकर्ता राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की परिकल्पना को लेकर राष्ट्र हित में सदैव कार्यरत है चाहे वो किसी भी राज्य के हो, चाहे हमारी भाषा हमारी बोली अगल ही क्यों न हो हम सब एक ध्येय को लेकर कार्य करने वाले कार्यकर्ता है। इसी तरह श्री आनंद शर्मा जी के द्वारा कार्यकर्ताओ को व्यक्तित्व निर्माण के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई।

The student is not a citizen of tomorrow but a citizen of today

अभ्यास वर्ग के दूसरे दिन सत्र के दौरान प्रदेश मंत्री श्री सन्नी केशरी जी ने संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्साही व ध्येयवादी छात्र संगठन है, जो संगठित होकर समाज व देश के विकास में निरंतर कार्यरत है। छात्र वर्ग एक सामाजिक प्राणी व सामाजिक दंड शक्ति निरोधक शक्ति की भूमिका निभाता है, जब जब समाज मे विपरीत परिस्थितियां आती है तब तब सहायता कार्यो में हमारी सक्रिय सहभागिता देखी जाती है। छात्र केवल कॉलेजो में ही नही बल्कि समाज व राष्ट्र में अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर निरंतर समाज उत्थान के लिए कार्यरत है। उन्होंने कहा कि छात्र कल का नही आज का नागरिक है। इसी तरह सत्र के दौरान श्री परिचय मिश्रा जी विभाग संयोजक व श्री गणेश साहू जी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य द्वारा अभाविप की सैद्धान्तिक भूमिका व कार्यपद्धति पर अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत मे श्री परिचय मिश्रा जी के द्वारा अंतिम भाषण के रूप में दो दिवसीय सत्र का संक्षेप में वृत्तांत रखा गया। इस दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में अभ्यर्थियों को अभाविप की विस्तृत जानकारी प्राप्त हुआ, अंत मे कसडोल नगर शोभायात्रा निकाला गया। शोभायात्रा नगर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए डॉ कन्हैय्या लाल शर्मा चौक पहुंची जहॉ उनकी प्रतिमा में माल्यार्पन कर नमन किया गया, शोभायात्रा में छात्र छात्रा जयघोष करते हुआ देश प्रेम से ओत प्रोत नजर आए, शोभायात्रा का समापन सशिम परिषर में किया गया। अभ्यास वर्ग के अंत मे जिले के विभिन्न इकाई व महाविद्यालय कार्यकारणी की घोषणा चुनाव अधिकारी के रूप में श्री गणेश साहू के द्वारा की गई। जिसमे नवीन कार्यकारणी में सिमगा इकाई से नगर अध्यक्ष हितेंद्र देवांगन व नगर मंत्री अंकित ताम्रकार बने। कसडोल इकाई से नगर अध्यक्ष नरेंद्र डडसेना व नगर मंत्री तेजस्वी साहू बने। इसी तरह महाविद्यालय कार्यकारणी के लिए डी के महाविद्यालय बलौदा बाजार से अध्यक्ष विजय साहू, मंत्री रविभूषण कन्नौजे बने, जी एन ए महाविद्यालय भाटापारा से अध्यक्ष लीलेश्वर साहू, मंत्री मेहुल वर्मा बने इसी तरह पलारी व वटगन महाविद्यालय कार्यकारणी की घोषणा की गई। इस दो दिवसीय अभ्यास वर्ग के आयोजन के लिए कसडोल नगर के सभी कार्यकर्ता 15 दिनों से कार्यरत थे, इस वर्ग में अति महत्वपूर्ण बात यह था कि पूरे वर्ग के दौरान किसी भी तरह का पॉलीथिन उपयोग में नही लाया गया पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को विशेष ध्यान में रखते हुए यह आयोजन सम्पन्न हुआ।  इस तरह आयोजन के लिए नगर के प्रबुद्ध वर्गों ने अभाविप के कार्यकर्ताओ के कार्यो को सराहा है। वर्ग में जिला व नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *