Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दादी मंदिर में दादी पाठ का आयोजन, झांकियों और नृत्य ने मन मोहा

1 min read
The tableaux and dance delighted

ब्रजराजनगर। हर साल की तरह इस वर्ष भी स्थानीय दादी राणीसती मंदिर में भादी मावस के अवसर पर दादी जी का संगीतमय भव्य मंगलपाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा तनधन नारायणी तथा कृष्ण-राधा का वेश धर आकर्षक नृत्य पेश किया गया।

The tableaux and dance delighted

वहीं संगीतमय दादी मंगल गाने के लिए संबलपुर के विख्यात भजन गायकार सोनू सिंघानिया अपनी टीम के साथ पधारे थे।  दो दिवसीय चले इस भादी मावस कार्यक्रम में प्रथम दिन चरण पादुका यात्रा एवं मेहंदी रस्म तथा द्वितीय दिन मंगल पाठ,  भोग एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस मंगलपाठ में जहां नगर की सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया था। वहीं भंडारे में करीब 5 सौ से अधिक गणमान्य नागरिकों ने प्रसाद सेवन किया था।

The tableaux and dance delighted

दोपहर 2 बजे से शुरु हुआ यह मंगलपाठ रात 8 बजे समाप्त हुआ। पूरे पाठ के दौरान जहां शानदार भजन में महिलाओ ने जमकर नाचा, वहीं कई प्रकार की झांकियों का भी आयोजन किया गया था। इस भादी मावस मंगलपाठ कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबूलाल रुंगटा, कमल गोयल, पंकज रुंगटा, बिपिन अग्रवाल, पंकज बंसल, नवदीप रुंगटा, शिव शंकर सुल्तानिया आदि के साथ दादी राणीसती मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *