Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हाथियों का दल पहाड़ी पर जमाया डेरा, धवलपुर के तरफ आने की लोकेशन के साथ ही विभागी अधिकारी कर्मचारी मुस्तैद

1 min read
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – एक बार फिर क्षेत्र के जंगल में हाथियों के दल बडी संख्या में पहुंची हुई है। लगभग 20-25 हाथियों का दल सेमरा बीट के कक्ष क्रमांक 754-755 पहाड़ी में कल देर रात तक डेरा डाले हुए थे जो आज समाचार लिखे जाने तक पहाडी के नीचले हिस्से की तरफ बढ़ रहे हैं। हाथियों का दल धवलपुर वन परिक्षेत्र के तरफ बढ़ने की जानकारी लगते ही वनमंडलाधिकारी गरियाबंद मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी धवलपुर राजेन्द्र प्रसाद सोरी के नेतृत्व में वन विभाग का पुरा अमला पहाड़ी के चारों तरफ और आसपास के गांव में पुरी तरह मुस्तैद हो गये हैं।

सुबह से देर शाम तक वन विभाग का अमला लगातार हाथी प्रभावित ग्रामो में पहुंचकर लोगों को मुनादी के माध्यम से जंगल की तरफ नही जाने की अपील कर रहे हैं। ग्राम चिंदाभाठा, कामेपुर, घटौद, में वन परिक्षेत्र अधिकारी व वन विभाग का अमला ग्रामीणों को हाथियों से बचाव की जानकारी दे रहे है।

20-25 हाथियों का दल है मौजूद

लंबे समय के बाद एक बार फिर हाथियों के दल ने क्षेत्र के जंगल में अपना उपस्थिति दर्ज कराया है, जिसमें 20-25 की संख्या में हाथियों का दल है,श और तीन से चार नन्हे शावक बताये जा रहे हैं। इस बार हाथियों के पहाडी क्षेत्र में पहुचने से बडी संख्या में सोमवार को आसपास ग्राम के युवा व ग्रामीण पहाडी में पहुचकर हाथियों की तश्वीर अपने मोबाईल कैमरे में कैद करते रहे।

यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए वन विभाग के अधिकारियाें को काफी मशक्कत करनी पड रही है और लोगों को जंगल के तरफ खासकर हाथी वाले ईलाके में नहीं जाने की अपील किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *