भ्रष्टाचार के जांच में पहुंची अधिकारियों की टीम, जांच से सरपंच नदारत, सैकड़ों ग्रामीणों के सामने सचिव नहीं दे पाया हिसाब-किताब
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- जांच टीम ने ग्राम पंचायत केकराजोर के सभी दस्तावेजों को जब्त कर लाया मैनपुर जनपद पंचायत कार्यालय
- फर्जी निर्माण कार्य स्थल सत्यापन के लिए एक और नई जाॅच टीम का गठन, लाखों का भ्रष्टाचार उजागर होने की संभावना
मैनपुर – जनपच पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केकराजोर के सरपंच श्रीमति सुभाय मरकाम एवं तत्कालीन सचिव सत्यरंजन हंसराज द्वारा पिछले दो वर्षो से ग्राम पंचायत मे बगैर पंचो के सहमति और बगैर बैठक के फर्जी तरीके से पंचायत प्रस्ताव बनाकर लगभग 35 लाख रूपये राशि का आहरण कर गबन करने का आरोप ग्राम पंचायत केकराजोर के ग्रामीणो व पंचो द्वारा लगाया गया है। और बकायदा 13 दिसम्बर को केकराजोर से लगभग 70 किमी मैनपुर पहुंचकर सैकड़ों ग्रामीणों व ग्राम पंचायत के पंचों ने जनपद पंचायत का कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी किया तथा सरपंच श्रीमति सुभाय मरकाम को बर्खास्त करने और तत्कालीन सचिव सत्यरंजन हंसराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग किया।
ग्रामीणों व पंचों के द्वारा सरपंच सचिव पर भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया और जनपद पंचायत मैनपुर द्वारा तीन सदस्यीय जाॅच टीम का गठन कर आज शुक्रवार को जांच के लिए केकराजोर भेजा गया।
जाॅच करने पहुंची टीम, सैकड़ो ग्रामीणो के सामने सचिव नही दे सका जवाब, सरपंच रहे नदारत
जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत केकराजोर मे सरपंच सचिव द्वारा किये गये लाखो रूपये की भ्रष्टाचार की जाॅच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया जिसमे अधिकारी विजय कुमार देवांगन, पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार ध्रुर्वा, तकनीकी सहायक तोमेश्वर प्रसाद आज शुक्रवार को सुबह 11 बजे जैसे ही केकराजोर ग्राम पंचायत पहुंचे जाॅच टीम के पहुंचने से पहले सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण, पंच, जनपद सदस्य ग्राम पंचायत के सामने पंडाल लगाकर जाॅच टीम के आने का इंतिजार कर रहे थे। जाॅच टीम ने सरपंच को बुलाने भेजा लेकिन सरपंच जाॅच से नदारत रहे। तत्कालीन सचिव सत्यरंजन हंसराज से जब ग्रामीणो ने राशि आहरण और खर्च के बारे मे हिसाब पूछा तो सचिव हिसाब नहीं दे सके। लगभग 8 घंटे तक जाॅच टीम ने रोकड़बाही, पंचायत प्रस्ताव, बिल वाउचर की जाॅच किया जिसमें लाखों रूपये के फर्जी आहरण कर काम नही कराने का आरोप ग्रामीणो ने जाॅच टीम के सामने लगाया।
ग्राम पंचायत के सचिव सत्यरंजन हंसराज ने स्वयं जाॅच टीम के सामने कई राशि आहरण के बाद कार्य नही होना स्वीकार किया जिसके बाद जाॅच टीम ने ग्राम पंचायत के सभी दस्तावेजो को जब्त कर जनपद कार्यालय मैनपुर लाया है। वही राशि आहरण के बाद निर्माण कार्य नही होने के कारण स्थल सत्यापन के लिए दो दिनो बाद फिर एक बार जाॅच टीम ग्राम केकराजोर पहुंचेगी और स्थल सत्यापन किया जायेगा। जाॅच के दौरान ग्रामीणो ने फर्जी राशि आहरण कर लाखो रूपये के भ्रष्टाचार को लेकर जमकर नराजगी जताई और सरपंच के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करते हुए सचिव सत्यरंजन हंसराज पर एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने किया मांग मामले की निष्पक्ष जाॅच कर दोषियों पर किया जाये कार्यवाही
जनपद सदस्य केदार डोंगरे, पंच बुधराम कोमर्रा, तरूलता शांडिल्य, पदुनाथ कोमर्रा, जयसिंग नागेश, शकुंतला, वृंदा कश्यप, सरस्वती शांडिल्य, यागेन्द्र दुर्गा, ममत कश्यम, सत्यवती, लक्ष्मण यादव, अवध प्रधान, घनश्याम नायक, नंदलाल नेताम, दिनेश मरकाम, पुरन शांडिल्य, जीवन कश्यप, प्रेम, चैनसिंग पटेल, बिरबल कश्यप, जगदीश मरकाम, पीलूराम कश्यप, देवराज सहित सैकड़ो ग्रामीणो ने मांग किया है कि ग्राम पंचायत केकराजोर के सरपंच एवं सचिव द्वारा किये गये फर्जी आहरण और फर्जी निर्माण कार्यो की निष्पक्षा जाॅच कर दोषियो पर कार्यवाही किया जाये सरपंच को बर्खास्त किया जाये और सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाये।
क्या कहते हैं जाॅच अधिकारी
जाॅच मे केकराजोर पहुंचे पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार ध्रुर्वा ने बताया आज शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीणो की उपस्थिति मे जाॅच प्रारंभ किया गया सरपंच श्रीमति सुभाय मरकाम जाॅच मे उपस्थित नही हुई जबकि उन्हे पहले ही सूचना दे दिया गया था और तत्कालीन सचिव सत्यरंजन हंसराज उपस्थित थे। उन्होंने ग्रामीणो के समक्ष कई निर्माण कार्यो के हिसाब नही दे पाये इसलिए ग्राम पंचायत के दस्तावेजों को जनपद कार्यालय लाया गया है जहां सभी दस्तावेजो और बिल वाउचार की जाॅच होगी तथा जाॅच रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा जायेगा। श्री ध्रुर्वा ने आगे बताया स्थल सत्यापन के लिए दो दिनों में जाॅच टीम ग्राम केकराजोर पहुंचेगी।