कलेक्टर सहित जिले के आला अधिकारियों ने किया श्रमदान
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- चिंगरापगार पर्यटन स्थल में साफ सफाई अभियान
स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) अंतर्गत गांधी जी की जयंती पर गरियाबंद के कलेक्टर निलेषकुमार महादेव क्षीरसागर ने लोगों को घर-गांव के साथ पर्यावरण के सरंक्षण एवं प्राकृतिक स्थल को स्वच्छ रखने का संदेष दिया तथा ग्रामीणों से कहा की अपने जीवन में गांधी जी के सिध्दांतो को षामिल करे। वहीं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृश्ट कार्य करने वाले सरपंच एवं स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित कर कहा कि लोगों को ऐसे स्वच्छाग्रहियों से प्रेरणा लेना चाहिए तथा अपना गांव एवं परिवेष स्वच्छ रखना चाहिए।
कार्यक्रम में जिले के डी.एफ.ओ. मयंक अग्रवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हम कचरा बाहर न फेके उसका उचित निपटान करने हम स्वतः ही अपने अंदर बदलाव लाये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने श्रमदान किया साथ में छुरा एस.डी.एम. षीतल बंसल, गरियाबंद जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डहरिया, नगर पालिका परिशद गरियाबंद के अध्यक्ष गफ्फू मेमन, स्वच्छ भारत मिषन के जिला सलाहकार परवेज हनफी, अषोक साहू, रेखराम देवांगन, ईष्वर साहू, प्रमोद षेण्डे, भानेष्वरी यादव इत्यादी ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेष दिया।
जिले के कलेक्टर एवं जिला स्तर के अधिकारियों को साफ-सफाई करते हूए देख पर्यटक भी उत्साह में आकर सफाई कार्य में जुटे
जिले के पर्यटन स्थल में आज गांधी जयंती के दिन स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के तहत पूरे जिले के अधिकारियों को पर्यटन स्थल में सफाई कार्य करता हुआ देखकर झरना का मजा लेने और पिकनिक मनाने आये पर्यटक भी खुद को रोक नहीं पाये और स्वंय सफाई कार्य में सहयोग करने लगें, इस दौरान कलेक्टर निलेष क्षीरसागर ने जिले के 25 ग्राम पंचायतों को ओ.डी.एफ. प्लस की घोशणा भी की तथा सभी सरपंच ग्रामीणों को अपना गांव परिवेष स्वच्छ रखने की अपील भी की।
आजादी का अमृत महोत्सव में स्वच्छ महोत्सव हुआ संपन्न
10 स्वच्छाग्रही समूह व 04 सरपंच हुए सम्मानित
आजादी के अमृत महोत्सव में 02 अक्टूबर 2021 को गांधी जयंती के दिन स्वच्छता महोत्सव का आयोजन जिले के पर्यटन स्थल चिंगरापगार में कलेक्टर निलेष कुमार क्षीरसागर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल एवं जिले के अन्य वरिश्ठ अधिकारियों के साथ चिंगरापगार का मनोहर दृश्य के साथ स्वच्छता महोत्सव का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के जिला सलाहकार परवेज हनफी ने बताया कि इस महोत्सव का आयोजन करने के लिये जिले के अंदर प्रमुख दो तीन स्थलों का चयन किया गया था, किंतु पर्यावरण प्रेमी कलेक्टर ने चिंगरापगार पर्यटन स्थल का चयन कर एक नवाचारी पहल कर लोगों को यह संदेष दिया है कि अब स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण में ग्रामों के साथ साथ पर्यटन स्थलों के सफाई् का सतत् कार्य किया जावेगा। पर्यावरण संरक्षण का एक बहुत ही सुंदर उदाहरण कलेक्टर ने इस कार्यक्रम के माध्यम से दिया है साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृश्ट कार्य करने वाले सरपंचो एवं स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित कर और लोगों को स्वच्छता में आगे आने की प्रेरणा दी।