आदिवासी समाज की अपना एक अलग संस्कृति व पहचान है – नयन सिहं नेताम
मैनपुर आदिवासी ध्रुव गोंड समाज द्वारा नवाखाई मिलन समारोह का आयोजन
मैनपुर – आदिवासी समाज को विकास के पथ पर आगे बढने के लिए सबसे ज्यादा शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है, और आदिवासी समाज की एक अलग संस्कृति और पहचान है, आदिवासी समाज जल जंगल जमीन से जुडे हुए है और आदिवासी समाज के कारण ही जल जंगल जमीन सुरक्षित नजर आ रहा है उक्त बाते आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के नवाखाई मिलन समारोह में मुख्य अतिथि ध्रुव गोंड समाज के अध्यक्ष नयन सिंह नेताम ने कही।
नवाखाई मिलन समारोह का शुभारंभ ईष्टदेव बुढादेव मंदिर में विशेष पुजा अर्चना कर किया गया इस दौरान समाज के वरिष्ठ बुजूर्ग जनों का साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया, और अपने से बडो का पैर छुकर आशीर्वाद लिया गया, इस दौरान आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के अध्यक्ष नयन सिंह नेताम ने कहा आदिवासी समाज नवाखाई पर्व को एक उत्साह की तरह मनाते है.
और नवाखाई पर्व में हम अपने देवी देवताओं को नये फसल की भोग लगाते है पुजा करते है उसके बाद ही नया अन्न ग्रहण करते है. नवाखाई पर्व में दुर दराज गए परिवार के सभी जन एक जगह एकत्र होते है, जिससे जंहा परिवार के बीच आपसी सामजस्य बना रहता है. वही भाईचारा कायम रहता है इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन करने से समाज में एकता और भाईचारा बनी रहती है समाज के विकास और उत्थान के बारे में एक जगह बैठकर सब लोग चर्चा करते है. इस मौके पर प्रमुख रूप से अशोक ध्रुव , गयाराम ध्रुव , रामकृष्ण ध्रुव महेन्द्र ध्रुव , बंशीराम ध्रुव , नवल नेताम, शंभु नेताम, पुरूषोत्तम ध्रुव , राध्येश्याम ध्रुव , केशनाथ ध्रुव , हरचन्द्र नेताम, रमन ध्रुव , लव सिंह ध्रुव , सहदेव ध्रुव नेहाल सिंह नेताम, व समाज के महिला पुरूष बडी संख्या में उपस्थित थे ।