Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी समाज संगठित रहते हुए हमेशा क्षेत्र मे भाईचारा बढ़ाने का कार्य किया- ओंकार शाह

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गौरघाट में महाराजा खोरा देवान की मूर्ति का अनावरण धूमधाम के साथ किया गया, हजारों की संख्या में क्षेत्रभर के लोग हुए शामिल

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 03 किमी दूर नेशनल हाईवे में बसा ग्राम गौरघाट में आज शुक्रवार को विशाल कार्यक्रम आयोजित कर भाठीगढ़ ग्राम गण राज्य के संस्थापक महाराज खोरा देवान की आदमकद मूर्ति का विधिवत आदिवासी रीति रिवाज अनुसार पूजा अर्चना कर अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज परिवार छुरा के सदस्य एवं पूर्व विधायक ओंकार शाह, केन्द्रीय अमात गोंड़ समाज के सलाहकार लोकेन्द्र कोमर्रा, जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, वरिष्ठ आदिवासी नेता महेन्द्र नेताम, अमात गोंड़ समाज भाठीगढ़ राज के अध्यक्ष गुजरात कमलेश, अमृतलाल नागेश, टीकम कपिल, पवन दिवान, सरपंच खेलन दिवान, सियाराम ठाकुर, मुख्तियाज दिवान, छबि दिवान, प्रेमसाय जगत, लछीन्दर दिवान विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर किया गया और मूर्ति अनावरण समारोह में पांच हजार से ज्यादा की संख्या में समाज व क्षेत्र के लोग शामिल हुए।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय अमात गोंड़ समाज के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कुमार ओंकार शाह ने कहा आदिवासी नेताम परिवार द्वारा आज अपने पुर्वजों के सम्मान में यहां जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है। निश्चित रूप से यह कार्यक्रम से समाज व क्षेत्र मे अच्छा संदेश जायेगा भाठीगढ़ राज के संस्थापक के नाम से जाने व पहचाने जाने वाले खोरा देवान की मूर्ति का आज अनावरण किया गया है। श्री शाह ने कहा हमारे पूर्वज मालगुजार व विभिन्न क्षेत्रों के जमींदार के रूप मे सिर्फ अपने ही परिवार समाज के लिए नही बल्कि पूरे राज्य मे निवास करने वाले सभी जाति वर्ग के हितो की रक्षा के लिए कार्य किया है। क्षेत्र मे भाईचारा कायम किया है क्षेत्र मे कोई भी जाति वर्ग के लोग निवास करते है उनके संरक्षण और उनके विकास के लिए हमारे पूर्वजों ने कार्य किया है और यह सिलसिला आज भी जारी है। क्षेत्र के लोगों के द्वारा हमारे परिवार को बहुत सम्मान शुरू से दिया जा रहा है। श्री शाह ने कहा कि आदिवासी समाज को संगठित और भाईचारा के साथ रहने का संदेश देते हुए कहा समाज मे चली आ रही परंपरा को आगे बढाने के लिए आज के युवा पीढ़ी को आगे आने की जरूरत है। श्री शाह ने कहा महाराजा कचना धुर्वा ओड़िसा से बिन्द्रानवागढ़ पहुंचे थे जिनके बारे मे अनेक अनेक इतिहासकारों ने अलग अलग अपने विचार लिखे हैं उड़िया भाषा में भी महाराजा कचना धुर्वा की जीवनगाथा लिखी गई है ।

वरिष्ठ आदिवासी नेता महेन्द्र नेताम ने कहा महाराजा खोरा देवान भाठीगढ़ राज के संस्थापक है उड़ीसा से विजय प्राप्त करते हुए महाराजा कचना धुर्वा के साथ पायलीखंड पहुंचे और खोरा देवान ने इस देहारगुड़ा गौरघाट मे पहुंचकर चौरासी गांव मे ग्राम गणराज्य की स्थापना की आज हम सभी महाराज खोरा देवान के बताये रास्तो पर चलते हुए समाज व क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने के लिए यहां संकल्प ले रहे हैं।

केन्द्रीय अमात गोंड़ समाज के सलाहकार लोकेन्द्र कोमर्रा ने कहा आदिवासी नेताम परिवार अपने पूरखो की स्मृति को संजोने का कार्य कर रही है और हर समाज को अपने इतिहास के बारे मे जानकारी होना चाहिए जब भी महाराजा खोरा देवान की इस प्रतिमा को समाज व परिवार के लोग दर्शन करेंगें उन्हे निश्चित रूप से उनके बताये रास्ते पर चलने की प्रेरणा मिलेगी।

जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा पूरे क्षेत्रभर के आदिवासी नेताम परिवार द्वारा सहयोग राशि एकत्र कर आज यहां विशाल कार्यक्रम आयोजित अपने पुरखो की याद मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है यह कार्यक्रम समाज को जहां एक नई दिशा देगा वही आदिवासी संस्कृति और धरोहर को हमें संभालकर रखने की जरूरत है। इस मौके पर प्रमुख रूप से नाथूराम धुर्वा, फरसूराम नेताम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, थानूराम पटेल, गौकरण धुर्वा, लछीन्दर दिवान, धनसाय नागेश, सुखराम नागेश, बुधराम नेताम, डॉ तनुजा ठाकुर, मुकेश कपिल, गोपी नेताम, युवराज नेताम, चन्द्रकिशोर नागेश, तिलक राम दिवान, रब्बे सिंह, नारायण नेताम, श्रवण दिवान, मंजूल सिंह दिवान, इंदल दिवान, केजूराम दिवान, प्रेमलाल मरकाम, भूपसिंह मरकाम, महेन्द्र फरस, धनीराम मरकाम, नेपाल सोरी, जागेश्वर कोमर्रा, प्रवीण रबि नेताम, देवीसिंह कमलेश, बुधराम, घांसीराम, गौकरण ध्रुव, भुनेश्वर, यमराज ओंटी, सोबोराम पांड़े, दयाराम यादव, देवीसिंह पांड़े, डोमार साहू, कलाबाई धुर्वा, कलेन्द्री जगत, उपासनी नागेश, गौरीबाई, लीला दिवान, दुलारी दिवान, कंवर राम, नरेन्द्र ध्रुव सहित हजारो की संख्या मे आदिवासी समाज व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र नेताम एवं आभार प्रदर्शन जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने किया।