भूपेश सरकार के ढाई साल का कार्यकाल कोरोना संकट की चुनौती होते हुये भी शानदार बेमिसाल बना दिया: मोहम्मद सफीक
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
गरियाबंद-प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन एवं वरिष्ठ काग्रेंस नेता मोहम्मद सफीक ने बताया की कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,मंत्रिमंडल सदस्य और कांग्रेस के विधायकों ने अपनी सक्रियता जनसेवा की भावना से किये गये कार्य ने भूपेश सरकार के ढाई साल का कार्यकाल कोरोना संकट की चुनौती होते हुये भी शानदार बेमिसाल बना दिया । कांग्रेस सरकार के आने के आगे 1 एक वर्ष तक चुनावी वर्ष रहा जैसे संसाद चुनाव,नगरीय निकाय चुनाव और ग्रामीण सरकार पंचायत चुनाव था जिसके कारण आदर्श अचार सहींता लागू रही है। नयी योजना की घोषणा और बहुत सी योजना को अचार संहिता के अमलीजामा पहनाने समय लगा जैसे ही चुनाव ख़त्म हुवा। वैसे ही करोना संकट आ गया और जो आज तक प्रभावित कर रहा है। ऐसे में भूपेश सरकार ने शानदार कार्य करते रहे।
बेहद कुशल प्रबंधन के वजह से छत्तीसगढ़ करोना का कुप्रभाव बचा रहा एवं कंट्रोल में रहा और सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुरूप किसानो ,बेरोज़गारों ,मध्यमवर्गीय जनता,ग़रीबों जनता ,महिला एवं छात्रों के लिये बेहतरी के लिये निरंतर कार्य करती रही जैसे की सरकार की कुछ प्रमुख योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना , किसानो की क़र्ज़ माफ़ी , फ़्री में प्रदेश की जनता को वैक्सीन लगवाना ,प्रदेश सरकार की मुस्तैदी के कारण नक्सलवारदातों में कमी होना ,कोरोना संकट में ग़रीबों को मुफ़्त राशन देना ,अपने आप में विश्व में ध्यान खिचने वाली गोबर ख़रीदकर खाद बना कर योजना गौपालाक और गौवश को सम्मान देते हुये मुख्यमंत्री गौधन योजना , बिजली बिल आधा करना , बेरोज़गारों को रोज़गार देने के लिये लगातार पुलीस भर्ती ,स्वास्थ्य विभाग में भर्ती ,शिक्षा विभाग में भर्ती ,बेरोज़गारों को कार्य देने के लिये शासकीय विभाग में ई क्लास में पंजीयन करवाकर कार्य आबँटन करना एवं लगातार अनेक विभागों में १५ साल से रोकी गयी भर्ती पुनः चालू करना,निजी स्कूलो के लगाम के लिये फ़ीस नियामक आयोग का गठन ,दूरस्थ जंगल वासी एवं आदिवासी के द्वारा बनायी गयी वनोपज को अधिक मुल्य में ख़रीदना , सरकारी स्कूल को लगातार सभी ज़िला खोला जाना जिसका फ़ायदा सीधा गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार में मिलना एवं उद्योगों और उद्योगपतियो प्रोत्साहित करना नये उद्योग को लगवाने लिये बढ़ावा देना कई महतपूर्ण योजना लाना और लगातार सड़कों ,नहर , डेम ,अस्पताल ,स्कूल कालेज खोले जाना और हज़ारों करोड़ का प्रदेश विकास का कार्य चालु होना और घोषणा ये सभी योजना इस सरकार की इस करोना संकट में भी करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसलिये ये बात आजकल बहुत से नेता अपनी अपनी मन की बात करते है पर सच्चाई ये है कि
छ.ग. जनता की मन की बात है की भूपेश है तो भरोसा है ।