Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दल बिछडे़ दो हाथी अचानक धमके देवदाहरा जलप्रपात, पिकनिक मना रहे लोग हाथियों को सामने देख जान बचाने भागे

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • बेसराझर कुल्हाडीघाट के जंगल में पहुंचा हाथियों का दल

मैनपुर – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र तौरेंगा के नारीपानी कंवरआमा में लगातार हाथियों के दल पिछले 06-07 दिनों तक रूकने के बाद आज रविवार को बेसराझर कुल्हाडीघाट के जंगल में पहाड़ किनारे पहुंच गये है और उंदंती अभ्यारण्य के भीतर टाईगर रिजर्व क्षेत्र में क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थल देवदाहरा जलप्रपात है ज़हां बारिश के दिनो में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी रहती है। आज रविवार होने के कारण बडे़ शहरों व क्षेत्र से बडी संख्या में पर्यटक सुबह से ही देवदाहरा जलप्रपात पहुंचे थे, ज़हां पर्यटकों के द्वारा पिकनिक मनाने के साथ खाना बनाकर जंगल में भोजन का आंनद लेते है। लगभग दोपहर 3 बजे के आसपास हाथियों के दल से भटककर दो जंगली हाथी देवदाहरा जलप्रपात में भटकते पहुंच गये।

देवदाहरा जलप्रपात में बडी संख्या में पर्यटक पिकनिक का आंनद ले रहे थे। अचानक दो हाथियों को पहाड़ से उतरते और चिंघाडते देख पर्यटक जान बचाने वहां से भागे। हालांकि जंगली हाथी ज़हां पर पर्यटक भोजन बनाते है वहां तक पहुंच ही नहीं पाया लेकिन पर्यटकों ने पहाड से हाथियों को उतरते देख दहशत में आ गये और वहा से भागे। देवदाहरा पिकनिक मनाने पहुंचे धमतरी क्षेत्र के बिसनाथ साहू, छबीलाल साहू, फाल्गुनी साहू, ममता साहू ने बताया कि सुबह 10 बजे देवदाहरा जलप्रपात पहुंचे थे।

और टावर के नीचे खाना बना कर भोजन कर चुके थे। बडी संख्या में आज पर्यटक ईधर उधर से देवदाहरा पहुंचे थे। कुछ युवा देवदाहरा टावर के उपर चढे़ हुए थे। उन युवाआें ने देा हाथियों को पहाड से उतरते देखा और सभी पर्यटकों को जोर जोर से चिल्लाकर वहां से भागने को कहा। उन्होंने बताया कि सभी पर्यटक देखते ही देखते 10 मिनट के भीतर वहां से भागे। मैनपुर इन लोगों ने बताया कि हाथियों के द्वारा किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। हाथियों के चिघांडने की आवाज सभी पर्यटकों ने सुना और दहशत में आ गये।

वन परिक्षेत्र अधिकारी ठाकुर पहुंचे हाथी प्रभावित क्षेत्र
हाथी प्रभावित क्षेत्र कुल्हाडीघाट बेसराझर, गौवरमुंड के वन परिक्षेत्र अधिकारी अमरसिंह ठाकुर ने पहुंचकर ग्रामीणाें से अपील किया है कि हाथियों का दल कुल्हाडीघाट पहाडी के नजदीक पहुंच गया है। इसलिए गा्रमीण अपनी सुरक्षा को देखते हुए जंगल की तरफ अकेला न जाये और रात के समय घर से बाहर न निकले वन परिक्षेत्र अधिकारी अमरसिंह ठाकुर ने चर्चा में बताया कि हाथियों का दल तौरेंगा वन परिक्षेत्र के तुटामेटा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम कंवरआमा, नारीपानी से होते हुए कुल्हाडीघाट पहाडी के नजदीक पहुच गया है, जिसकी जानकारी लगते ही उन्होंने तत्काल स्वंय वन अमला के साथ पहुंचकर ग्रामीणाें को हाथियों से दुर रहने की अपील किया है।साथ ही वन विभाग का अमला व टैकर हाथियों पर नजर रखे हुए हैं। हाथियों के द्वारा अभी कुल्हाडीघाट क्षेत्र में कोई नुकसान पहुंचाने की जानकारी नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *