Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

संयुक्त मोर्चा द्वारा हाथरस कांड को लेकर देवभोग मेें जमकर विरोध प्रदर्शन, दोषियों को तत्काल फांसी देने की मांग

  • दरिन्दो को मिले ऐसी सजा की रूह कांप जाए – लोकेश्वरी नेताम
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

गरियाबंद/मैनपुर – बालात्कार जैसे जघन्य घटना से समाज के दुश्मनो को समय पर ऐसी सजा मिले कि उनकी रूह काप जाए तो आने वाले दिनो में इस तरह की घटना करने पर आरोपी को हजारो बार सोचना पड़गा |

यह बात अखिल भारतीय गोडवाना महासभा के राष्ट्रीय सदस्य एंव जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने आज देवभेाग में आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कही| उन्होंन आगे कहा, यूपी के हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर पुरे देश में भारी आक्रोश देखा जा रहा है| इसके लिए उत्तरप्रदेश के योगी सरकार को नैतिक के नाते पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

इस दौरान संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष धनसिंह मरकाम ने कहा कि यूपी में हुई घटना ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया है|ऐसी घटना न हो इसके लिए कठोर कानून बनाकर बालात्कारियों को तुरंत फांसी की सजा देनी चाहिए। आज एसटी एससी ओबीसी संयुक्त मोर्चा गोड़वाना सेना, भीम सेना के द्वारा संयुक्त रूप से हाथरस कांड को लेकर रैली निकालकर देवभोग बूढ़ादेव चौक में पूजा अर्चना कर श्रद्धांजलि देकर विरोध प्रदर्शन करते हुए यूपी सरकार पर जमकर बरसे और दोषियों को फांसी की सजा की मांग की गई|

सबूत छुपाने के लिए किया गया सरकारी षड्यंत्र को लोकतंत्र का काला अध्याय बताया गया इन सभी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसके पश्चात पुनः सामुदायिक भवन में एकत्रित होकर सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रुप से संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष धन सिंह मरकाम , अखिल भारतीय गोंडवाना महासभा की राष्ट्रीय सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, भुजिंया समाज से टीकम नागवंशी , गोडवाना गंणतंत्र पार्टी के सभागीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम, सुखचंद बेसरा, मनोज कुमार, उमेश डोंगरे, डोंगरे भविष्य प्रधान नियाज भाई, महेश नागवंशी, सरिता मरकाम, धनवती यादव, काम किशन नागेश, सभापति जिला पंचायत गरियाबंद लोकेश्वरी नागेश, नरेंद्र कुमार ध्रुव भाग सिंह कुमार मरकाम भीमा निषाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *