Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टीकाकरण अभियान को युवाओं का मिला साथ, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में कर रहे हैं शेयर

1 min read
  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

जिले में चल रहे 18 से 44 वर्ष के सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारी हितग्राहियों के टीकाकरण अभियान को अब युवा समूह एवं युवाओं का भी सहयोग प्रशासन को मिलने लगा हैं। जिले के भाटापारा नगर में अंत्योदय राशन कार्ड धारी हितग्राही टीकाकरण करनें के बाद स्वयं अपना वीडियों बनाकर उसे सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं।

https://youtu.be/L0-aOlXxEEo

वीडियो के माध्यम से सभी को टीकाकरण के फायदें एवं अधिक से अधिक पात्रधारी को टीका लगवानें के लिए युवाओं द्वारा अपील की जा रही हैं। ऐसे ही सदर बाजार भाटापारा नगर के निवासी आशुतोष अवस्थी ने अपना टीकाकरण कराने के बाद वीडियो बनाकर एक अपील संदेश सोशल मीडिया में शेयर किए हैं। वीडियों में आशुतोष ने सरकार के द्वारा निःशुल्क टीकाकरण अभियान की सरहाना करतें हुए टीका को सुरक्षित बताया साथ ही उन्होंने कहा कि आज मैं अपना टीका लगवाया हूँ कल घर के सभी सदस्यों को टीका लगवाऊंगा।

इसके साथ ही मैं अपना कर्तव्य समझकर आसपास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करूँगा। ऐसे ही नगर के अन्य युवा रूपेन्द्र वैष्णव, कु.राजनंदनी शर्मा,नवीन कुमार, राजेन्द्र,गजेंद्र, कु काजल सहित अन्य युवाओं ने भी विडियो बनाकर सोशल मीडिया में साझाकर टीकाकरण को बढ़ाने में मदद कर रहें हैं।

कलेक्टर ने दी बधाई

इस तरह टीकाकरण अभियान को सहयोग प्रदान करनें वाले भाटापारा के युवाओं को कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बधाई दी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी के सकारात्मक सहयोग से हम निश्चित ही मिलकर कोरोना को हराएंगे। आप सभी सुरक्षित रहकर कोविड गाइडलाइन का पालन करतें हुए अपनें आसपास के लोगों को टीकाकरण के लिए अवश्य प्रेरित करें। गौरतलब है कि कल कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने अपील जारी करतें हुए कोविड टीकाकरण की धीमी गति को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के सभी अंत्योदय राशन कार्डधारियों के हितग्राहियों का टीकाकरण एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोमाबिर्ड मरीजों के टीकाकरण की गति जिलें में अच्छी नहीं हैं। इसके लिए उन्होंने जिलें के सभी वर्गों से सहयोग के लिए आग्रह किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *