टीकाकरण अभियान को युवाओं का मिला साथ, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में कर रहे हैं शेयर
1 min read- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
जिले में चल रहे 18 से 44 वर्ष के सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारी हितग्राहियों के टीकाकरण अभियान को अब युवा समूह एवं युवाओं का भी सहयोग प्रशासन को मिलने लगा हैं। जिले के भाटापारा नगर में अंत्योदय राशन कार्ड धारी हितग्राही टीकाकरण करनें के बाद स्वयं अपना वीडियों बनाकर उसे सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं।
वीडियो के माध्यम से सभी को टीकाकरण के फायदें एवं अधिक से अधिक पात्रधारी को टीका लगवानें के लिए युवाओं द्वारा अपील की जा रही हैं। ऐसे ही सदर बाजार भाटापारा नगर के निवासी आशुतोष अवस्थी ने अपना टीकाकरण कराने के बाद वीडियो बनाकर एक अपील संदेश सोशल मीडिया में शेयर किए हैं। वीडियों में आशुतोष ने सरकार के द्वारा निःशुल्क टीकाकरण अभियान की सरहाना करतें हुए टीका को सुरक्षित बताया साथ ही उन्होंने कहा कि आज मैं अपना टीका लगवाया हूँ कल घर के सभी सदस्यों को टीका लगवाऊंगा।
इसके साथ ही मैं अपना कर्तव्य समझकर आसपास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करूँगा। ऐसे ही नगर के अन्य युवा रूपेन्द्र वैष्णव, कु.राजनंदनी शर्मा,नवीन कुमार, राजेन्द्र,गजेंद्र, कु काजल सहित अन्य युवाओं ने भी विडियो बनाकर सोशल मीडिया में साझाकर टीकाकरण को बढ़ाने में मदद कर रहें हैं।
कलेक्टर ने दी बधाई