Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

77 साल से अंधेरे में डूबा रहा गांव… CM विष्णुदेव सरकार के सुशासन के चलते 9 माह के भीतर 5 कमार जनजाति ग्रामों में पहुंची विद्युत की रौशनी

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • कमारपारा बीजापदर के ग्रामीणो को लालटेन की रौशनी से छुटकारा पाने में साढ़े 7 दशक का समय लग गए, CM विष्णु देव सरकार के प्रति जताया आभार
  • दशहरा से पूर्व भैसमुड़ा ग्राम भी होगा विद्युत की रौशनी से जगमग
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वनांचलो के ग्रामों में विकास की रौशनी पहुंचाने और सुशासन लाने तेजी से पहल किया है जो गरियाबंद जिले के आदिवासी क्षेत्र के कई दूरस्त वनांचलो के ग्रामों में देखने को मिल रहा है। सरकार द्वारा जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति ग्रामों के विकास के साथ ही वहां निवास करने वाले ग्रामीणों के जीवन स्तर को उंचा उठाने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

गरियाबंद जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल लगातार संबंधित विभाग के अफसरों का बैठक लेकर जनमन योजना के तहत चल रहे कार्यो की समिक्षा कर रहे है और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दे रहे हैं। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अफसरो के खिलाफ कार्यवाही करने की बात खुले शब्दो में कही गई है जिसके चलते गांव में विशेष पिछड़ी जनजाति आदिवासी कमारजनो के आवास निर्माण कार्य के साथ ही जनजाति ग्रामों तक पहुंचने सड़क निर्माण कार्य युद्ध गति से चल रहा है। विष्णुदेव सरकार के सुशासन से संवर रहा है। क्षेत्र के जनजाति ग्रामो की तस्वीर और तकदीर आजादी के 76 वर्षो बाद भी बिजली की रौशनी के लिए तरस रहे आधा दर्जन ग्रामों पाराटोला में विष्णुदेव सरकार के 9 माह के भीतर बिजली की रौशनी पहुंचाई गई है जो एक बहुत बड़ी उपलब्धी के तौर पर देखने को मिल रहा है। तहसील मुख्यालय मैनपुर लगभग 65 किमी दूर ग्राम पंचायत कुहीमाल के आश्रित कमारपारा ग्राम बीजापदर में बिजली की रौशनी पहुंचा दी गई है जिससे यहां निवास करने वाले कमार जनजाति के ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्राम बीजापदर कमार जनजाति बहुल्य ग्राम है और यहां के ग्रामीण वर्षो से बिजली लगाने की मांग कर रहे थे लेकिन अब तक गांव में बिजली नही लगी थी गांव में सौरउर्जा प्लेट से रौशनी की व्यवस्था की गई थी लेकिन उसका सही लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा था जिसके कारण रात में ग्रामीण लालटेन के भरोसे जीवन यापन करने मजबूर हो रहे थे। इस गांव में डेढ़ माह पहले बिजली के नये खंम्भे और ट्रांसफार्मर लगा कर 26 घरो में बिजली के नए मिटर लगाए गए हैं। एक माह पहले गांव में विधिवत बिजली प्रारंभ भी कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और ग्रामीण फरसुराम कमार, भीखराम, धनीराम कमार, हिरासिंह कमार,कांताराम कमार,मोहन कमार ने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदव साय के प्रति अभार व्यक्त किया है।

  • भैसामुड़ा में लगाई जा चूकी बिजली ट्रांसफार्मर और मीटर दशहरा से पूर्व गांव विद्युत के रौशनी से होगा जगमग

तहसील मुख्यालय मैनपुर से 20कि.मी. दूर ग्राम भैसामुड़ा में भी बिजली के खंभा लगाकर घर-घर बिजली के मीटर लगाकर लाईट लगाई जा चूकी है। दशहरा पर्व से पहले यह गांव भी बिजली की रौशनी से जगमग हो जाएगा ऐसी उम्मीद लगाई जा रही हैे। तहसील मुख्यालय मैनपुर से नेशनल हाईवे गरियाबंद मुख्यमार्ग में 18 कि.मी. दूर आमा नाला से महज दो कि.मी. जंगल के अन्दर बसे ग्राम भैसामुड़ा में भी बिजली लग जाने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।

  • गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के लगातार निर्देश के बाद पहुंच रहा बिजली

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल द्वारा जनमन योजना के तहत जिले में चल रहे कार्यों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं और विशेष जनजाति ग्रामीणों को शासन से मिलने वाली योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने लगातार बैठक में दिशा निर्देश दे रहे हैं। साथ समीक्षा कर रहे हैं जिसके कारण आज कमार जनजाति बाहुल्य ग्रामों में जनमन योजना के तहत पक्की सड़क का निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है जिससे आने वाले दिनों में ग्रामीणों को भारी सुविधा मिलेगी। वहीं गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर बिजली विहीन जनजाति ग्रामों पारा टोला में बिजली लगाने का कार्य युद्ध गति से किया जा रहा है।

  • गरियाबंद जिले के इन ग्रामों में 9 माह के भीतर पहले ही पहुंचा बिजली रौशनी

गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अन्तर्गत छिन्दौला, लुठापारा, खोलापारा, भीरालट, आमा कछार एवं नयापारा में 09 माह के भीतर पहले ही बिजली की रौशनी लगाई जा चूकी है जिससे ग्रामीणों में भारी उत्साह और खुशी देखने को मिल रहा है।

  • क्या कहते हैं बिजली अधिकारी

बिजली विभाग मैनपुर के अधिकारी संजीव बंजारे एवं जनमन योजना बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री के पी वायका ने बताया कि ग्राम बीजापदर में बिजली की रौशनी एक डेढ़ माह पूर्व ही बिजली की रौशनी पहुंचाई जा चूकी है। दशहरा पर्व तक भैसामुड़ा में भी बिजली चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व ग्राम छिन्दौला, लूठापारा में बिजली ग्रामीणों के घर में कनेक्शन देकर मीटर लगाया जा चुका है।  उन्होंने बताया कि क्षेत्र के और कई गांवों का सर्वे किया जा रहा है जहां जल्द बिजली पहुचाई जायेगी।

  • कुहीमाल सरपंच ने कहा, ग्रामीणों को बिजली लगने से भारी लाभ मिल रहा

ग्राम पंचायत कुहीमाल के सरपंच श्रीमती लुदरी बाई नेताम ने बताया कि ग्राम बीजापदर में बिजली की रोशनी पहुंचने से ग्रामीणों में भारी खुशी देखने को मिल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति अभार व्यक्त किया है।