मोस्ट कल्याण संस्थान की अपील पर गाँव-गाँव 31 अगस्त तक चलेगा फूलन देवी की जयंती कार्यक्रम
1 min readचन्दन के नेतृत्व में भोंये में मनाई गई वीरांगना फूलन की जयंती
सुलतानपुर
बीते सोमवार की सायं विकास खण्ड दूबेपुर क्षेत्रान्तर्गत भोंये गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में हरिप्रसाद निषाद (चन्दन) के नेतृत्व में “सामाजिक न्याय की प्रतीक” वीरांगना फूलन देवी की जयंती के साथ-साथ मोस्ट बहुजन जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने कहा कि जो साथी समाज में शिक्षा की कड़ी को मजबूत करने के लिए निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटरों की स्थापना करेंगे और वीरांगना फूलन देवी की जयंती को अपने गाँव-क्षेत्र में मनाने-मनवाने का कार्य करेंगे वही मोस्ट समाज के सच्चे साथी हैं।
युवा समाज सुधारक अंशू निषाद ने व्यक्तिगत स्वार्थ में अंधविश्वास को बढ़ावा देने वालों को समाज का सबसे बड़ा दुश्मन बताया। जयंती समारोह में मोस्ट जिला संयोजक जीशान अहमद, मानिक चन्द्र निषाद, लालबहादुर निषाद, शिवा निषाद, तिलकराम निषाद, सीताराम निषाद, नेमचंद्र निषाद, शिवनारायन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।