Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजापड़ाव क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्रामों के दौरे पर 15 वर्षों बाद पहली बार पहुंचे MLA जनक ध्रुव का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकास के दूरस्थ वनांचल गोना राजापड़ाव क्षेत्र के दौरे पर लगभग 15 वर्षों बाद जब बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव आज मंगलवार को पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका ऐतिहासिक स्वागत किया। इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया 15 वर्षों तक क्षेत्र में भाजपा की विधायक थे और पिछले 15 वर्षों से भाजपा की ही सांसद है लेकिन कभी भी भाजपा के कोई भी विधायक -सांसद शोभा ग्राम से आगे दौरे पर नहीं पहुंचे जबकि ग्रामीणों ने कई बार विधायक- सांसद को अपने गांव में आने का निमंत्रण दिया लेकिन हर बार नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा का हवाला देकर कोई भी विधायक सांसद शोभा ग्राम के आगे किसी भी ग्रामों के दौरे पर नहीं गए।

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 15 वर्षों बाद कांग्रेस के विधायक बनने बाद MLA जनक ध्रुव आज जैसे ही गोना ग्राम पंचायत क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे ग्रामीणों ने उनका फूलमाला के साथ जोरदार स्वागत किया इस दौरान विधायक जनक ध्रुव गांव में ग्रामीणों की समस्याओं को सुन रहे हैं। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर कार्यकारिणी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, सरपंच सुनिल मरकाम ,दिनचंद मरकाम,पूरन मेश्राम, जागेश्वर विश्वकर्मा , निहाल नेताम और बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।