मैनपुरकला के ग्रामीणों लंबी सड़क की लड़ाई लड़ी -मुख्यमंत्री विष्णुदेव के सुशासन में करोड़ों का पुल निर्माण पूर्णतः की ओर
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- पुल निर्माण के लिए धरना प्रदर्शन, आंदोलन, चक्काजाम और लंबे संघर्ष किये ग्रामीणों ने
- 625.24 लाख की लागत से मैनपुरकला नदी में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य पुर्णतः की ओर
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव सरकार के सुशासन मे एक बार फिर आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के वर्षो पुरानी मांग मैनपुरकला नदी में पुल निर्माण की बड़ी सौगात मिलने जा रही है मैनपुरकला नदी में लोक निर्माण विभाग सेतू संभाग मेसर्स वेदांत कंस्ट्रक्शन रायपुर के द्वारा प्रशासकीय स्वीकृत राशि 625.24 लाख रूपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य तेजगति से किये जाने के कारण पुल निर्माण अब पूर्णतः की ओर है जिससे ग्राम मैनपुरकला सहित कसाबाय, फुलझर, पंडरीपानी, महुआभाठा, गड्ढाभाठा एवं क्षेत्र के कई ग्रामों के हजारों ग्रामीणों को आने जाने में जहां एक ओर सुविधा मिलेगी। वही पुल निर्माण से ग्रामीणो में भारी खुशी देखने को मिल रही है। पुल निर्माण कार्य तेजगति से किये जाने के कारण एक वर्ष के भीतर कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और आने वाले डेढ़ माह के भीतर यह उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगी और इस क्षेत्र के वर्षो पुरानी एक प्रमुख मांग विष्णुदेव सरकार के सुशासन में पूरा होने जा रहा है।

- जान जोखिम में डालकर अब नदी पार नहीं करना पड़ेगा
तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 03 किमी दूर मैनपुरकला नदी में पुल निर्माण की मांग तीन दशक पुराना है यहां वर्षो पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा छोटा सा रपटा का निर्माण किया गया था लेकिन वह रपटा वर्ष 2007 में भारी बारिश टूटकर बह गया जिसके बाद से यह मार्ग में आवागमन अवरूद्ध हो गया जहां एक ओर ग्रामीण विभिन्न परेशानियो को झेलते हुए नदी पार करने मजबुर हो रहे थे। वही स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्र – छात्राएं जान जोखिम में डालकर नदी पारकर मैनपुर हाईस्कूल पढ़ाई करने आने मजबुर हो रहे थे और तो और पुराना रपटा टूटने के कारण नदी 20 फीट गहरी हो गई जिसके कारण मरीजो को अस्पताल तक लाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। गांव तक संजीवनी एक्सपे्रस 108 एवं एंबुलेंस भी आपातकालीन स्थिति में नहीं पहुंच पाती।
- ग्रामीणों ने पुल निर्माण के लिए धरना प्रदर्शन, चक्काजाम, आंदोलन किये
मैनपुरकला पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने नदी में पुल निर्माण के लिए लंबे संघर्ष किय है यहां के पूरे ग्रामीण कई बार धरना प्रदर्शन, आंदोलन, चक्काजाम किये तब कही जाकर यहां पुल निर्माण की स्वीकृति मिली बावजूद इसके निर्माण कार्य अटक गया। निर्माण कार्य लटका रहा और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव के सुशासन में फिर एक बार पुल निर्माण कार्य आदेश 15 जनवरी 2025 को होने के बाद एक वर्ष के भीतर पुल निर्माण कार्य बहुत तेजगति से किया गया जिसके चलते पुल निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। आने वाले डेढ़ माह के भीतर यह उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना है साथ ही इस क्षेत्र के लोगो को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। ग्राम पंचायत के सरपंच गज्जु नेगी, उपसरपंच सुधीर ठाकुर, सियाराम ठाकुर, डोमार, गौकरण, टीकम यादव, सजन सिंग, कन्हैया नेगी, तनवीर राजपूत, सेवकराम मरकाम, दयाराम नेगी, कुंदन नेगी, धनेश, अमरसिंग नागेश, पुरन सिंह, सुजान सिंह, चैनुराम नागेश एवं ग्रामीणों ने बताया पुल निर्माण के लिए ग्रामीणों ने लंबी लड़ाई लड़ी है तब जाकर उन्हे यह पुल का सौगात मिल रहा है ग्रामीणो मे पुल निर्माण से खुशी देखने को मिल रही है।
- क्या कहते हैं अफसर
लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग के एसडीओ श्री पंडोले ने बताया पुल निर्माण कार्य 90-95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। डेढ़ माह के भीतर पुल पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगी और इसका लाभ क्षेत्र के लोगो को मिलेगा।
