Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसिंह टेकाम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मांगपत्र सौंपकर उरमाल स्कूल भवन निर्माण की मांग की

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष नेताम ने बताया बेहद जर्जर स्कूल भवन में जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने बच्चे हो रहे हैं मजबूर

मैनपुर। जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं बिन्द्रानवागढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे संजय नेताम के नेतृत्व में आज शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणो ने राजधानी रायपुर पहुंचकर स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री प्रेमसिंह टेकाम से मूलाकात किया और मांगपत्र सौपकर ग्राम पंचायत उरमाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के जर्जर हालत से अवगत कराते हुए नया स्कूल भवन निर्माण की मांग किया जिस पर शिक्षा मंत्री द्वारा जल्द पहल करने की बात कही है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बताया मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम उरमाल में वर्ष 1989 में हाईस्कूल खोला गया जिसका भवन वर्ष 1992 में बनकर तैयार हुआ इसके उपरान्त वर्ष 1999 से इसका उन्नयन कर हायर सेकेण्डरी स्कूल के रूप में हुआ है लेकिन पिछले 23 वर्ष पश्चात भी हायर सेकेण्डरी स्कूल का भवन निर्माण नही किया गया है और बेहद जर्जर हो चले हाईस्कूल भवन में हायर सेकेण्डरी स्कूल भी संचालित हो रही है जहां पहले से कमरो की कमी बनी हुई है साथ ही भवन की हालत बेहद जर्जर हो गई है भवन पूरी तरह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है बारिश का पानी भवन के भीतर रिसाव हो रहा है कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना घट सकती है। आदिवासी क्षेत्र के बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने विवश हो रहे है कई बार मामले से जिला शिक्षा अधिकारी व उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

श्री नेताम ने बताया आज स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री प्रेमसिंह टेकाम से मूलाकात कर नया स्कूल भवन निर्माण की मांग किये है जिस पर जल्द कार्यवाही करने की बात कही है। इस दौरान युवा कांग्रेस नेता अल्तमस खान, देवानंद राजपूत, अरूण खरे, गिरीश यादव, लक्ष्मीनारायण सोनवानी, मुकेश मांझी, गौकरण कश्यप व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।