Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

यूपी में पंचायती चुनाव से पहले जेल में डाले जाएंगे वांछित अपराधी

1 min read
The wanted criminals will be put in jail before the panchayati elections in UP

Lucknow/ अब उत्तर प्रदेश में पंचायती चुनाव से पहले सरकार वांछित अपराधियों को जेल में डालने की तैयारी कर ली है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवं प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। अपराधियों को चुनाव से दूर रखने के लिए पुलिस ने उनकी पड़ताल का अभियान तेज कर दिया है। छह माह के 518 वांछित अपराधियों की रिपोर्ट आईजी ने मांगी है।

पुलिस इन अपराधियों पर पूरी तरह शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है। मेरठ जोन के आठ जिलों में करीब 5500 अपराधियों की सूची बनाई गई है। इनमें से कई वांछित भी हैं। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को चुनाव से दूर रखने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। मंगलवार देर शाम बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है।

मंगलवार को पंचायत चुनाव के मद्देनजर एडीजी राजीव सभरवाल और आईजी प्रवीण कुमार की मीटिंग हुई। इसमें बताया गया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया रहा है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद जिले में मुचलके पाबंद व धारा 110 बी सहित कई धाराओं में कार्रवाई चल रही है।

  • आईजी प्रवीण कुमार का कहना है कि अबकी बार शातिर अपराधियों को चुनाव नहीं लड़ने देना है। ऐसे लोगों के कारण चुनाव प्रभावित होता है। आईजी ने कहा कि जेल से बाहर आने वाले, गैंगस्टर सहित अन्य तरह के अपराधी चिह्नित किए जा रहे हैं।

आला अफसरों का कहना है कि छह महीने के वांछित सभी आरोपी जेल में बंद होने चाहिएं। इसके लिए मेरठ पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया है। शातिर अपराधियों ने घर पर और आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए है, ताकि पुलिसकर्मी या अन्य आदमी वहां से गुजरे तो इसकी जानकारी उन्हें मिल सके। बागपत में सबसे ज्यादा अपराधी चुनाव लड़ने की तैयारी में है। मेरठ में 25 अपराधी अपने करीबियों को पंचायत चुनाव लड़वा रहे हैं। मुजफ्फरनगर में 35 अपराधी अपने परिजन व रिश्तेदार को चुनाव लड़ रहे हैं।

पुलिस द्वारा सभी का रिकॉर्ड निकाला गया है। जमानत पर बाहर आए अपराधियों को पुलिस द्वारा नोटिस भी दिए गए हैं। अपराधियों को पंचायत चुनाव से दूर रखने के लिए पुलिस पुराने मुकदमे की फाइल खोल रही है। पूरे प्रदेशभर में चुनाव के दौरान किसी तरह की गडबडियां न हो इसके लिए सरकार ने कमर कस ली है। तमामल आपाधापी के बाद चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मी शुरू हो गई है। सभी दावेदार तैयारियों में लग गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *