Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश तेजी से आगे बढ़ रहा – पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे 11 वर्षो मे भारत ने सेवा सुशासन और सुरक्षा को प्राथमिकता दी है

गरियाबंद । केंद्र में मोदी सरकार के कार्यकाल के 11 वर्ष पूरे होने पर पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आगे बढ़ रहा है। भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। यह प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत ने सेवा, सुशासन और सुरक्षा को प्राथमिकता दी है इस दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं ने नागरिकों का जीवन आसान बनाया है साथ ही वैश्विक मंच पर भारत की साख बढ़ी है श्री मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की दिशा और दशा दोनों बदली है।

मोदी जी के नेतृत्व में देश के साधन और संसाधन विकसित हुए हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की नींव – मजबूत हुई है आवास योजना, आयुष्मान योजना, स्वच्छता अभियान, पीएम जनधन योजना, लखपति दीदी योजना जैसे कार्यक्रमों से गरीबों को लाभ मिला है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से रोजगार के अवसर बढ़े हैं। किसानों को सम्मान निधि के रूप में आर्थिक सहायता मिल रही है।

मोदी सरकार का कार्यकाल विकसित भारत के अमृत काल का प्रतीक है मोदी ने अपने दृढ़ निश्चय से वर्षों से लंबित संकल्पों को पूरा किया है। पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाना, तीन तलाक को खत्म करना, नया वक्फ कानून और सीएए लागू करना तथा विधायी निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण जैसे साहसिक और ऐतिहासिक फैसले राष्ट्रहित में लिए हैं। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक छवि स्थापित की है। उन्होंने कहा कि अब देश की जनता भी कहने लगी है कि मोदी है तो मुमकिन है।