Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, लाश को ठिकाने लगाने के बाद ससुराल वालों को करती रही गुमराह 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मामला मैनपुर विकासखण्ड शोभा थाना क्षेत्र का, तौरेंगा के समीप नाले में ठिकाना लगा दिया था पति की लाश को
  • मैनपुर एसडीओपी के उपस्थिति में निकाली गई लाश 

गरियाबंद‌। प्रेमी के साथ मिल 03 माह पहले अपने पति की हत्या कर लाश नाले किनारे लगा दिया था ठिकाना। बेटे को ढूंढ़ रहे ससुराल वालो को कर रही थी गुमराह। मामला पुलिस तक पहूंची तो हुआ हत्या का खुलासा। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के शोभा थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिल पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। ग्राम ढोलसराई निवासी 33 वर्षीय रोहित मरकाम का विवाह पेंड्रा के समारी बाई से साल भर पहले हुआ था।पत्नी घर की इकलौती बेटी थी।

ससुर नहीं थे ऐसे में रोहित अपने ससुराल में घर जमाई बन कर रहता था।अगस्त माह नवाखाई में जब बेटा घर नहीं पंहुचा तो पिता पुनीत राम बेटे की तलाश शुरू कर दिया। उसकी बहु पति को आंध्र कमाने जाना बताती रही लेकिन पिता का मन नहीं मान रहा था। दो दिन पहले ही उसने गांव वालों से रायशुमारी कर शोभा थाना पहुंचकर पुलिस को बेटे के गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस ने जब पता साजी शुरू किया तो पूछताछ में पत्नी समारी बाई का जवाब कई सवाल खड़े करने लगे थे। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो प्रेमी के साथ न केवल हत्या की बात बताई बल्कि पहले पेंड्रा में घर के पीछे जहा अपने पति का शव को दफनाया था। उस स्थान को बताया,जहा बॉडी के कुछ हिस्से मिले फिर उसने 20किमी दूर नेशनल हाइवे मैनपुर देवभोग मार्ग में तौरेंगा के समीप पड़ने वाले नाला का वह ठिकाना भी दिखा दिया जहां अपने आशिक के साथ मिल उसने सप्ताह भर पहले अपने पति के लाश को दुसरी बार ठिकाना लगाया था।

मैनपुर पुलिस एसडीओपी बाजीलाल सिंह ने बताया कि आरोपी पत्नी समारी बाई ने 15 जुलाई को हत्या करना बताया है।लोहे के रॉड से शरीर व सिर में कई जगह वार किया था। पुलिस पूछताछ में बताया गया कि प्रेमी के साथ अवैध संबंध की जानकारी लगी तो उसे रास्ते से हटाने के लिए हत्या किया गया।आरोपी पत्नी को पुलिस हिरासत में ले लिया है आरोपी प्रेमी फरार है।

मैनपुर नायब तहसीलदार रमाकांत केवर्त और बीएमओ गजेंद्र नेगी को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची और आज बुधवार दोपहर शव खनन के बाद बिसरा प्रिजर्व कर उसका पीड़ित के परिजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किए जाने की जानकारी मिली है।