Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शांति भवन की बुजुर्गों के बीच सेवाभावी महिलाओं ने बांटी खुशियां

The women of Shanti Bhavan shared happiness among the elderly women

लेडिस सर्कल व राउंड टेबल का शांति भवन में सेवा कार्य
शांति भवन के अधिकारियों का आभार
राउरकेला। सेवाभावी महिलाओं व युवाओं ने टिम्बर कलोनी स्तिथ शांति भवन के बुजुर्गो के बीच जा कर समय बिताने के साथ उनकी सुध ली और उनके बीच खुशियां बांटी। लेडिस सर्कल व राउंड द टेबल के सदस्यों द्वारा सेवा कार्य किये जाने का शांति भवन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया और उन्हें साधुवाद दिया।शहर की अग्रणी समाज संस्था, राउरकेला सिटी राउंड टेबल 307 एवं राउरकेला सिटी लेडीज सर्कल 172, के सदस्यों ने मदर टेरेसा वृद्धाश्रम जाकर वहाँ के बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत किय।विश्व बुजुर्ग दिवस के अवसर पर इन सेवभावी महिलाओं और पुरुषों ने वृद्धाश्रम के इन बुजुर्गों को अपने हाथों से इडलियाँ परोसी, इनके साथ समय बिताया और इनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

The women of Shanti Bhavan shared happiness among the elderly women

साथ ही साथ आश्रम में 2 वहीलचेयर, 2 वॉकर, बड़ों के डाइपर, दवाइयों की किट, चादरें, और रोजमर्रा का सामान ( सर्फ़, साबुन, इत्यादि) का दान भी किया। आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के चेहरे पर इस दौरान जो मुस्कान थी वो अनमोल थी। संस्था के सभी समाजसेवियों के लिए ये एक भावुक अनुभव था,लेडिस सर्कल की रुचिका अरोरा, करनदीप राणा, वर्षा अग्रवाल, आस्था अग्रवाल, हरलीन कौर, नैंसी बंसल, मीनाक्षी सारडा, सीमा अग्रवाल, नेहा गोयल, प्रतिक्षा अंजमेरा, नवदीप कौर, रश्मि गुप्ता, रीमा खंडेलवाल आदि ने सेवा कार्य मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं राउंड द टेबल के विनय अजमेरा, ज्योति सिंह राणा, प्रवीण गोयल, अनूप अग्रवाल, बिशन सिंह,लोकेश अग्रवाल, अक्षय गुप्ता, अमित बंसल,विपर्व टिबरेवाल, इंद्रपाल छाबड़ा, सिद्धार्थ शारदा, कमल सिंह व कंवल सिंह आदि ने बुजुर्गों की सेवा में हाथ बंटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *