ग्रामीणाें की वर्षो पुरानी मांग आडपाथर नाला में 50 लाख का पुल निर्माण की स्वीकृति दिलाया जिला पंचायत अध्यक्ष ने
- लगातार ग्रामीणों के समस्याओं के समाधान के लिए अध्यक्ष स्मृति ठाकुर गांव तक पहुचकर हेडपम्प खनन, बिजली ट्रांसफार्मर व स्वास्थ्य की दिशा में कर रहे हैं कार्य
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा तैयार रहती है। ग्रामीणों से जैसे ही उन्हें समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त होता है। तत्काल वे उस पर उचित कदम उठाकर उस समस्या का निराकरण भी करवा देती है, जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने सवा साल के कार्यकाल के दौरान जनसमस्याओं को विशेष रूप से ध्यान देकर उसका निराकरण भी तत्काल किया है। इसी के फलस्वरूप जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति आमजनों का भरोसा निरन्तर बढ़ता ही जा रहा है। स्मृति ने क्षेत्र में आमजनों के मांग के अनुरूप कई ग्रामो में बिजली के ट्रांसफार्मर की व्यवस्था तत्काल करवाकर ग्रामीणों को अंधेरे से मुक्ति दिलवाने का काम भी किया है।
खुद मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों की समस्या का करती है समाधान
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर को पिछले दिनों सरगीगुड़ा के ग्रामीणों ने आवेदन कर बताया था कि उनके गॉव में 20 दिन से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है,जिसके चलते गॉव में बिजली व्यवस्था ठप्प है। वही ग्रामीणों से मिले आवेदन के बाद स्मृति ने तत्काल जिम्मेदारों से सम्पर्क कर वहां ट्रांसफार्मर का व्यवस्था करवाया। इसके बाद मौके पर पहुँचकर ट्रांसफार्मर लगने तक खुद खड़ी रही और बिजली व्यवस्था बहाल करवाकर गॉव से लौटी। वही स्मृति के इस प्रयास के बाद ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर उनका फोटो शेयर कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया था। इसी तरह की स्थिति देवभोग ब्लॉक के जामगॉव में था। यहां भी ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण 15 दिनों से विधुत व्यवस्था ठप्प था।
यहां भी ग्रामीणों से मिले आवेदन पर स्मृति ने तत्काल कदम उठाया और 24 घण्टे में ट्रांसफार्मर गॉव तक पहुँच गया, यहां बताना लाजमी होगा कि अब तक स्मृति के प्रयास से उरमाल, जिडार, अमलीपदर,, चिचिया,ध्रुर्वागुड़ी,माडागॉव, छेलडोंगरी, गुड़भेली, सिहारलाठी,ध्रुर्वापथरा,गुरजीभाठा(अ) में ग्रामीणों के मांग के अनुरूप तत्काल ट्रांसफार्मर का व्यवस्था करवाया गया है।
वर्षों बाद मिला ग्रामीणों को शुध्द पेयजल
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के प्रयास से वर्षों बाद धुपकोट के आश्रित ग्राम दाशोपारा के ग्रामीणों को साफ पानी नसीब हो पाया, यहां के ग्रामीण कई साल से डेम का पानी पीने को मजबूर थे। वही कांग्रेस के स्थानीय युवा नेता बिहारी प्रधान द्वारा मामले से युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भविष्य प्रधान को अवगत करवाया गया, भविष्य ने मामले से जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर को अवगत करवाया, इसके बाद स्मृति ने समस्या को गम्भीरता से लेकर वहां तुरन्त बोर खनन करवाया। आज स्मृति के प्रयास से दाशोपारा के करीब 150 ग्रामीणों को साफ पानी मिल रहा है। इसी क्रम में स्मृति ने मांग के अनुरूप पूरे क्षेत्र में करीब 30 बोर खनन करवाया है।
25 दिव्यागों के चेहरे पर लौटाया मुस्कान
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने अपने प्रयास से 25 दिव्यागों को व्हीलचेयर दिलावकर उनके चेहरे में मुस्कान बिखेरने का काम किया है। आज स्मृति के प्रयास से दिव्यांग जन व्हीलचेयर से घूमने फिरने में सक्षम हो रहे है। इसी क्रम में अब तक 50 से ज्यादा लोगों का राशनकार्ड बनवाकर जरूरतमंदों को शासन की योजनाओं का भी लाभ दिलवाया है, तो वही दुसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है। आज स्मृति के प्रयास से आड़पाथर नाला में 50 लाख का पुलिया बनने जा रहा है। इस नाले पर पुलिया के लिए ग्रामीण तीन दशक से भी ज्यादा समय से प्रयासरत थे। वही अपने चुनावी प्रचार के दौरान ग्रामीणों से वादा किया था कि वे इस बड़ी समस्या से आमजनों को राहत दिलवाएंगी।