Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भाजयुमो के प्रदर्शन को प्रदेश के युवाओं ने नकारा – गेंदु यादव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के महामंत्री गेंदु यादव ने कहा कि रायपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य लोक सेवा के आयोग के कथित गड़बड़ी का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया।

भाजपा के इस प्रदर्शन को राज्य के युवाओं ने नकारा दिया भाजपा युवा मोर्चा के इस प्रदर्शन में भाजपा के नेता ही मंच पर दिखाई दिये। भाजपा के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नही है तो ऐसी संस्थाओं के विश्वसनीयता को संदिग्ध बनाने की षड़यंत्र कर रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि राज्य लोकसेवा आयोग पढे़ लिखे युवाओं के सपने को साकार करती है। बिना किसी ठोस आधार के अपनी दुषित कल्पनाशीलता के आधार पर पीएसी जैसी संस्थाओं पर सवाल खड़ा किया जाना न सिर्फ निंदनीय है बल्कि घोर आपत्ति जनक है सिर्फ राजनीतिक दल अपने राजनीतिक रोटी सेंक रहे है।