Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युवाओं ने किया मिसाल पेश… डेढ़ साल के मेहनत के बाद मैनपुर मुस्लिम कब्रस्तान गाॅर्डन में तब्दील चारों तरफ बिखरी हरियाली

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में युवाओं की मेहनत रंग लाई और महज डेढ़ साल के मेहनत के बाद युवाओं ने कब्रस्तान को चारों तरफ हरियाली और रंग बिरंगे फुल की बगीया के साथ गाॅर्डन के रूप में तब्दील कर दिया। अब लोग शाम और सुबह के समय निकालकर कब्रस्तान भी जाने लगे है और यहां लोगों को सुकुन के साथ चारो तरफ हरियाली से मन को शांति मिल रही है।

तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में मुस्लिम समाज के कब्रस्तान में चारों तरफ पहले बड़े बड़े घांसफुस और कटीले झाड़ियां के साथ जमीन मुरमयुक्त होने के कारण यहां हरे भरे पौधे नही लग पा रहे थे लेकिन मुस्लिम समाज के युवाओं के प्रयास से सबसे पहले यहां बोर खनन कर कई बार सफाई करने के बाद चारो तरफ सागौन के साथ कई अनेक प्रकार के फलदार वृक्षो का 4 -5 वर्ष पहले वृक्षारोपण किया गया जो अब बड़े बड़े पौधे बन चुके है। इसके बाद पिछले डेढ़ वर्षो में समाज के युवाओं द्वारा यहां चारो तरफ काॅंन्क्रिट सड़क का निर्माण कर अनेक प्रकार के फुल, पौधो को लगाया गया सुबह शाम यहां लगातार युवाओं के द्वारा मेहनत करने के बाद उसका परिणाम सामने आया है और आज मैनपुर कब्रस्तान में एक दर्जन से भी ज्यादा अनेक प्रकार के गुलाब व कई खुशबुदार फुल का पौधे हैं जो बारोह माह यहां चारों तरफ फुल ही फुल नजर आ रहा है। साथ ही यहां बैठने के लिए कुर्सी के साथ पानी और छाव की व्यवस्था किया गया है अब चारो तरफ खुबसूरत गाॅर्डन नजर आ रहा है। और इस भीषण गर्मी में चारो तरफ गुलाब के साथ अनेक प्रकार के फुल खिले हुए दिख रहे है हरियाली चारो तरफ छाई हुई है।