Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी समाज के युवाओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी अपने अधिकारो के प्रति सजग रहने की जरूरत-श्रीमती लोकेश्वरी नेताम

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • नवीन शासकीय महाविद्यालय मैनपुर में जनजाति समाज का गौरवशाली अतित पर कार्यक्रम का अयोजन

गरियाबंद। नवीन शासकीय महाविद्यालय मैनपुर में जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम मुख्य अतिथि में एवं प्राचार्य डॉ.बी.के. प्रसाद की अध्यक्षता में जनजातीय गौरव माह के अंतर्गत जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत ’’ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान’’ विषय पर एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती, भगवान बिरसा मुंडा एवं वीर नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर राज्यगीत प्रस्तुत की गई। तत््पश्चात् कार्यक्रम के संयोजक सुश्री गायत्री मरकाम द्वारा स्वागत भाषण एवं विषय संबंधित प्रस्तावना से कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उद्बोधन की कड़ी में मुख्य वक्ता अमर सिहं कुंजाम ने आदिवासी संस्कृति एवं परंम्पराओं को वैज्ञानिक तरीके से जोड़ने एवं शोध कार्य को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने आदिवासी समाज के युवक-युवतियों को अपने पूर्वजों द्वारा संजोए संस्कृति, वेशभूषा रहन-सहन परंम्पराओं, संवैधानिक अधिकारों के प्रति सजग रहने एवं देव व्यवस्था के संबंध में सारगर्भित जानकारी दी। मंच में उपस्थित विशिष्ट अतिथि डाकेश्वर नेगी, देवन नेताम, श्रीमती कमला नागेश, पवन दीवान ने उक्त कार्यक्रम के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सनबरसन साहू ने उदबोधन दिया। प्राचार्य डॉ.बी.के. प्रसाद ने आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं कु. बबीता ध्रुव, भावेश साहू, ज्ञानसिंह, कु. माधुरी ठाकुर आदि सक्रिय रहे। उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन बी.एससी. तृतीय वर्ष के मयंक नेताम ने किया।

एक नज़र इधर भी देखे...