Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के कार्यों में लगातार भ्रष्टाचार की आ रही है शिकायत

  • ग्राम पंचायत गोढियारी का सैकड़ों ग्रामीणाें ने घेराव कर मनरेगा योजना के कार्यों में फर्जी मस्टररोल धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर किया हंगामा
  • मनरेगा के परियोजना अधिकारी श्री कंवर ने कहाा, मामले की जांच करने जांच कमेटी का किया गया है गठन

मैनपुर – गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यो में जंहा गुणवत्ता को लेकन इन दिनाें लगातार शिकायते मिल रही है, तो वही दुसरी ओर शासन के महत्वपूर्ण योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतो मंे चल कार्यो में कई ग्राम पंचायत में फर्जी मस्टररोल भरने निर्माण कार्यो में मापदंड को अनदेखा करने, गलत स्थानों पर निर्माण कार्य करने व धांधली की शिकायत लगातार आ रही है। मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्थ क्षेत्र ग्राम पंचातय गोढियारी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत सड़क, कुंआ, तालाब, एंव समतलीकरण कार्य में फर्जी मस्टररोल भरे जाने एंव धांधली का आरोप लगाते हुए ज़हां ग्रामीणाें ने ग्राम पंचायत कार्यालय का घेराव कर जमकर घंटो हंगामा किया तो वही मामले की शिकायत जनपद पंचायत मैनपुर पहुचकर किया गया। जनपद पंचायत मैनपुर मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर ने मामले की शिकायत के बाद हरिभूमि को चर्चा में बताया कि ग्राम पंचायत गोढियारी के ग्रामीणाें द्वारा मनरेगा योजना के तहत चल रहे कुंआ, तालाब, समतलीकरण कार्य में फर्जी मस्टररोल, बगैर कार्य करने वाले व्यक्तियों का किये जाने की शिकायत किया गया है, साथ ही अन्य और शिकायत किया गया है, जिसके जांच के लिए जनपद पंचायत मैनपुर द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया। जांच कमेटी ग्राम पंचायत गोढियारी पहुचकर सभी निर्माण कार्यो मस्टररोल और दस्तावेजों का जांच कर रिर्पोट पेंश करेंगे जांच रिर्पोट के बाद कार्यवाही के लिए भेजा जायेगा।

वही दुसरी ओर ज्ञात हो कि ग्राम पंचायतों के जरिये ग्रामीणों के विकास व विस्तार साथ ही गावों की दिशा व दशा बदलने सरकार ने अनेक कार्य योजना बनाकर ग्रामीण इलाकों में क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि गरीब व बेरोजगारी से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सके। आर्थिक विकास हो सके ,लेकिन कुछ जिम्मेदार लोगों द्वारा इस कदर मनमानी किया जा रहा है, जिससे आज ग्रामीणों को अपनी हक के लिए लड़ना पड़ रहा है और आंदोलन करना पड रहा है, ऐसा ही मामला इन दिनों सुर्खियों में है। गरियाबंद जिला के जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोढियारी बता दे बीते दिन इस पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने पंचायत का घेराव कर जमकर पंचायत के विरुद्ध नारेबाजी की और अपना हक और अधिकार की मांग लगातार जारी रखें ग्रामीणों का आरोप है कि यहाँ सरकारी मदों का बहुत दुरुपयोग किया जा रहा है ग्रामीणों ने इससे जुड़े सभी लोगों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है। लगभग सैकड़ों की तादाद में ग्राम पंचायत से गोढियारी की पंचायत का घेराव ग्रामीणों द्वारा किया गया अपना विभिन्न मांगों को लेकर, अधूरे भुगतान को लेकर,पंचायत की अनियमितता को लेकर ग्रामीण काफी नाराज है। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया साथ ही उन्होंने आगे इसकी कार्यवाही कलेक्टर तक करने की बात कही है, ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष खिरेंद्र यादव पिता गिरधर यादव के कुआं खोदने का कार्य पूर्ण कर दिया गया जबकि अधूरा था लेवर का पेमेंट भी हो गया था।

ग्रामीणों के आरोप में पुनः नया कुंआ बनाने की बात कही गयी जिसके विरोध में देर रात तक हंगामा जारी रहा, वहीं ग्रामीणों का आरोप लगाया है कि अभी तक अन्य कार्यों का भुगतान नहीं हुआ है बगैर काम कर रहे लोगों का भी हाजिरी लिया जा रहा है और जो काम कर रहे हैं उनकी हाजिरी नहीं दिया जा रहा है। कई लोगों के जॉब कार्ड में भी हेराफेरी करने के आरोप है और तो और ग्रामीणों ने यह भी कहा की पंचायत अपनी मनमानी करता है जिसके चलते ग्रामीणों को ना तो रोजगार मिल पाता है और ना सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलता है। ग्राम पंचायत पर आरोप यह भी लगाए गए हैं कि अपने ही परिवार के सदस्यों का हाजिरी बगैर काम किए चढ़ाया जाता है, और पंचायत पर सरकारी मदों का जमकर बंदरबांट हो रहा है।

ग्राम पंचायत गोढियारी के ग्रामीणों ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत किये गये विभिन्न निर्माण कार्यो में जमकर धांधली किया गया है और फर्जी मस्टररोल अपने लोगो का ही भरा गया है जबकि जो मजदूर वास्तिविक कार्य किया है उनका नाम मरस्टर रोल में नही है, और जो काम नहीं किया है। उनका नाम मस्टररोल में दिखाया जा रहा है, साथ ही ग्रामीणाें ने आरोप लगाया पंचायत के विभिन्न निर्माण कार्यो की व अन्य मदों की शासकीय राशियों की निष्पक्ष जांच किया जाए तो लाखों रूपये का भ्रष्ट्राचार सामने आयेगा।

क्या कहते है अफसर

मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर ने बताया कि ग्राम पंचायत गोढियारी के ग्रामीणों द्वारा जो शिकायत किया गया है उसकी जांच के लिए जनपद पंचायत द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया है, और जल्द ही जांच कमेटी ग्राम गोढियारी पहुचकर मामले की जांच करेंगी।
क्या कहते है सचिव
ग्राम पंचायत गोढियारी के सचिव चैनसिंह ध्रुव से इस सबंध में फोन से चर्चा किया गया तो उन्होने पुरे मामले से अनभिज्ञय बताया और मामले की जानकारी लेने के बाद बताऊंगा बोला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *