दूरस्थ इलाकों में शिक्षा स्तर सुधार कसावट लाने निरंतर समीक्षा की जरूरत – शिवेश शुक्ला
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- शिक्षा गुणवत्ता को लेकर अमलीपदर में डीएमसी शिवेश शुक्ला ने बैठक लेकर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- जिला मिशन समन्वयक जिले के 3000 शिक्षकों से हुए रूबरू
गरियाबंद । मैनपुर विकासखण्ड के अमलीपदर में 25 संकुल केन्द्र के प्रधान पाठक, संकुल समन्वयको की बैठक लेकर आज सोमवार को सर्व शिक्षा अभियान के जिला मिशन समन्वयक शिवेश शुक्ला ने शिक्षा गुणवत्ता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 13 जनवरी से 19 जनवरी 2026 तक गरियाबंद, देवभोग, छुरा, फिंगेश्वर, अमलीपदर(मैनपुर) में विकासखंड के सभी प्राथमिक, माध्यमिक प्रधानपाठकों एवं संकुल समन्वयकों की समीक्षा बैठक अलग अलग दिनों में आयोजित की गई। शैक्षणिक स्तर में सुधार एवं प्रशासनिक कसावट की दृष्टि से जिला मिशन समन्वयक द्वारा अपार आई डी, एफ एल एन, यू डाइस, ड्रॉपबॉक्स, सी डब्ल्यू एस एन चिन्हांकन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, आदि बिंदुओं पर समीक्षा कर अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने एवं व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए गए।

बैठक में डीएमसी के अलावा, संबंधित बी ई ओ, बीआरसी एपीसी मनोज केला, विल्सन थॉमस, प्रोग्रामर नदीम अहमद, विनोबा प्रभारी शुभम पटेल आदि उपस्थित थे। शिक्षकों ने इस बैठक को बहुत उपयोगी बताया, कई वर्षों बाद निचले स्तर के संस्था प्रमुखों की सीधी बैठक जिला अधिकारियों के साथ हुई है,आने वाले दिनों में इसके दूरगामी परिणाम देखने मिलेंगे डीएमसी शिवेश शुक्ला ने बताया कि दूरस्थ इलाकों में शिक्षा स्तर सुधार कसावट लाने उनसे सीधे संवाद एवं निरंतर समीक्षा की जरूरत है।
