समाज के हित में शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता है : पन्नालाल ध्रुव
- मुड़ागांव (कोरासी)
छै सितंबर दिन रविवार को नया रायपुर बंजारी प्रदेश आदिवासी ध्रुव गोड महासभा का बैठक आहूत किया गया । जिसमें कोरोनावायरस के चलते समाज के बुद्धिजीवी लोगों को अवगत करा कर बैठक आहूत किया गया जिसमें रायपुर जिला ,महासमुंद जिला, गरियाबंद जिला, मुंगेली जिला, दुर्ग जिला, धमतरी मगलोड़, से ध्रुव गोड़ के सगाजनो ने महासभा में भाग लिया । सभा का सभापति सरंक्षक नरसिंग मरकाम ,अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष पन्ना लाल ध्रुव,विशष्अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम मरइ, सरक्षक खिलावन ध्रुव एवं कार्यक्रम का संचालन महासचिव बुद्धेश्वर ध्रुव ने किया सभा में पन्नालाल ध्रुव अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में समाज में रीति नीति विवाह संस्कार को समाज में पुराने जो हमारे बुजुर्गों ने जो हमें शिक्षा दिया है उसी अनुसार ध्रुव गोड़ से ध्रुव गोड़ समाज में ही सम्बन्ध किया जाय. समाज के हित में शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता है अभी हमारे जो समाज है.
कुछ जिलों मिलकर प्रदेश स्तर का संचालन कर रहे हैं और नए जिलों का विस्तार किया जाना है. आज आदिवासी धर्म कोर्ट की मांग चल रही है उस पर भी हम सबको विचार कर अपना राय देना है. इसी कड़ी में कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम मरई ने कहा हमारे जिला में जो जिला अध्यक्ष है उनको गोंडवाना महासभा के द्वारा पूछा नहीं जाता बल्कि जो उनके बनाए जिला अध्यक्ष हैं जो वास्तव में जिलाध्यक्ष नहीं है उनको पूछा जाता है.
वह गलत है समाज को आगे ले जाना है तो समाज चक, परीक्षेत्र और तहसील जिला से होकर प्रदेश तक जाएगा तभी समाज संगठित होगा समाज को आगे ले जाने के लिए समाज में सतत बैठक हो और हम सब मिलकर समाज का सेवा करें समाज में जो समाज को तोड़ने वाले हैं उनको समाज से बाहर करें. इसी कड़ी में संरक्षक खिलावन ध्रुव संरक्षक समाज के हित में हम सबको सदैव एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए. किसी भी सामाजिक व्यक्ति के ऊपर अन्याय होता है तो समाज मिलकर साथ दें. और समाज को आगे बढ़ाने के लिए सतत निगरानी रखें समाज के बैठक में पूर्व उपाध्यक्ष आदिवासी आयोग के विकास मरकाम जी द्वारा धर्मकोट के विषय में कहा गया की धर्मकोट जो होता है. उस सभी धर्म अपने अपने धर्म के हिसाब से रखे हैं. उसी प्रकार हमारा भी धर्म को जिस पर विशेष चिंतन कर इसका चयन करना चाहिए और समाज को आगे ले जाने में हम सब की महती भूमिका होनी चाहिए. कार्यक्रम का संचालन कर रहे महासचिव बुद्धेश्वर गुरुद्वारा कहा गया कि समाज को संगठित रखना है तो समाज को एक दूसरे का सहयोग सतत करना होगा और जो समाज उक्त डालने वाले हैं. उन्हें समाज से सबक सिखाना होगा तिरु वोट समाज सदैव से निश्चल समाज रहा है और सदैव दूसरों का सहयोगी रहा है. हमें पूरे प्रदेश में अपना विस्तार करना है और जिन लोगों को हमारा विचार अच्छा लगे और समाज में जुड़ने के लिए तैयार हैं. और हम उसका स्वागत करते हैं यहां पर रायपुर महासमुंद गरियाबंद और मुंगेली दुर्ग धमतरी मगरलोड के सैकड़ों आदिवासी समाज के भाई महासचिव बुद्धेश्वर ध्रुव कोषाध्यक्ष राजकुमार ध्रुव सन सचिव अशोक ध्रुव नरसिंग मरकाम खिलावन सिंह मोहन छेदी सलाहकार शंकर ध्रुव विक्रम मरकाम पंचू ध्रुव मायाराम ध्रुव परस ध्रुव सोनजीत ध्रुव राजकुमार ध्रुव भोला ध्रुव शिव दर्शन संतु ध्रुव कत्याष ध्रुव चरण ध्रुव शिवनंदन ध्रुव टीकू ध्रुव कार्तिक ध्रुव बलराम ध्रुव शिवनाथ ध्रुव सभी जिला प्रमुख की उपस्थित मैं संपन्न हुआ ।