Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर आदिवासी मैनपुर ब्लाॅक के छात्रों में भारी उत्साह

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • शिक्षा विभाग मैनपुर द्वारा 117 मिडिल स्कूल, 30 हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी 09 अर्धशासकीय स्कूलों में कुल 12 हजार से अधिक छात्र -छात्राओं ने प्रधानमंत्री को सूना
  • सेल्फीजोन में छात्रों की लगी रही भीड़ 

गरियाबंद । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज सोमवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं शिक्षकों व पलकों से चर्चा किया गया , इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग मैनपुर द्वारा पिछले एक सप्ताह से जोरशोर से तैयारी किया जा रहा था मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दूरस्थ बिजली विहीन ग्रामो में भी छात्रा -छात्राओं को प्रधानमंत्री के चर्चा कार्यक्रम में शामिल करने के लिए रेडियो व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराये गये थे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर चंद्रशेखर मिश्रा एक दिन पूर्व ही सभी स्कूलो में टेलीविजन, प्रोजेक्टर सीधा प्रसारण के लिए पूरी तैयारी करने स्वयं स्कूलो का दौरा कर व्यवस्था दूरूस्थ कर दिये थे आज सोमवार को आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के कुल 117 मिडिल स्कूल, 30 हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा 09 अर्धशासकीय स्कूलो में 12 हजार से अधिक छात्र -छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान छात्र -छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिला और कार्यक्रम के पश्चात छात्र -छात्राओं ने स्कूलो में बनाये गये सेल्फीजोन में जमकर तस्वीर भी खींचवाई कई स्कूलो में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी भी शामिल हुए।

  • बिजलीविहीन ग्रामों में रेडियो के माध्यम से छात्रों ने सूना प्रधानमंत्री को

मैनपुर विकासखण्ड के एक दर्जन से ज्यादा स्कूल जो पहाड़ी और जंगल क्षेत्र में होने के कारण बिजली नही लग पाई है ऐसे ग्राम भालुपानी, कुरवापानी, ताराझर, मटाल, गरहाडीह, गौरगांव जैसे दूरस्थ वनांचल के स्कूलो में बिजली नही होने के कारण रेडियो से प्रधानमंत्री को सूना गया।

  • परीक्षा पे चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी ने दिया छात्रों को मंत्र

परीक्षा पे चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मोबाइल ही नहीं बल्कि किसी भी चीज का अति…किसी का भला नहीं करता हर चीज के लिए एक मानदंड होना चाहिए उसका एक आधार होता है किसी भी चीज का कितना उपयोग करना चाहिए इसका विवेक होना बहुत जरूरी है। टेक्नोलॉजी से हमें दूर नहीं भागना चाहिए बल्कि उसका सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें आदत डाली चाहिए कि हम निर्णायक बनें कंफ्यूजन में नहीं रहना चाहिए अगर कोई कंफ्यूजन है तो हमें उस पर बात करनी चाहिए और उसका समाधान करके आगे बढ़ना चाहिए उन्होंने कहा कि कंफ्यूजन किसी भी स्तर का हो वो बुरा ही होता है अनिर्णय तो और भी बुरा है।

  • कार्यक्रम के पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने कहा, किसी भी विद्यार्थी की मुस्कान न छिन पाये कोई परीक्षा – गोवर्धन मांझी

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में स्कूली बच्चो के साथ पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री मांझी ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम अंतर्गत देश के लाखो बच्चो से सीधे जुड़कर और चर्चा कर उन्हे तनाव मुक्त परीक्षा के बारे में न सिर्फ टिप्स दे रहे हैं बल्कि छात्रो का मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। यह देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो सभी वर्गो के साथ छात्र -छात्राओं के भविष्य के बारे में भी सोचते है क्योंकि आज के छात्र देश के भावी कर्णधार है किसी भी विद्यार्थी की मुस्कान परीक्षा न छिन पाये इसके लिए प्रधानमंत्री संवेदनशील है।

  • छात्र -छात्राओं को हमेशा तनाव मुक्त रहना चाहिए – योगेश शर्मा

भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा ने कहा प्रतिस्पर्धा के इस जमाने में छात्र बच्चे बेहतर परिणाम को लेकर कई तनाव से गुजरते है उन्हे तनाव मुक्त रहना चाहिए तभी वे उचित शिक्षा प्राप्त कर सकते है अपने लक्ष्य प्राप्ति तक कभी हार न माने और लक्ष्यो को पाने के लिए सदैव तत्पर रहे। श्री शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समस्त भारतवासियो को अपना परिवार मानकर एक अच्छी मिशाल परीक्षा पे चर्चा कर रहे हैं।

  • क्या कहते हैं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी

मैनपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा ने बताया मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में 117 मिडिल स्कूल, 30 हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं 09 अर्धशासकीय स्कूलो में 12 हजार से अधिक छात्र -छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।