Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हरा सोना की खरीदी को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह, डीएफओ लक्ष्मण सिंह एवं एसडीओ अतुल श्रीवास्तव ने खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • हरा सोना का संग्रहण में बढ़े दाम से संग्राहकों की खुशी दुगुनी

गरियाबंद । गरियाबंद जिले में हरा सोना तेन्दुपत्ता की तोडाई कार्य तेज गति से चल रहा है। तेन्दुपत्ता तोडाई के आज तीसरे दिन 546 मानक बोरा तेन्दुपत्ता की खरीदी हो चुकी है जो लक्ष्य के 27 प्रतिशत बताया जा रहा है पुरे जिले में 66 हजार संग्राहक तेन्दुपत्ता की तोडाई कार्य में लगे हुए हैं। पिछले तीन दिनों से तेन्दुपत्ता की तोडाई कार्य प्रारंभ है। संग्रहक परिवारो मे भारी उत्साह देखने को मिल रहा है ग्रामीण इलाकों में तेंदूपत्ता वनोपज मे आय का महत्वपूर्ण साधन है। कई ऐसे परिवार है जो एक ही दिन मे एक मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण कर लेता है। तेंदूपत्ता को हरा सोना कहा जाता है।

तेंदूपत्ता तोड़ाई करने सुबह 4 बजे से जंगल की तरफ पूरे परिवार के साथ चले जाते है दोपहर 12 बजे तक तेंदूपत्ता संग्रहण कर वापस आकर इसे बंडल बनाकर शाम को संग्रहण केन्द्र मे बेचने पहुंच रहे हैं। तेंदूपत्ता संग्रहण परिवार की महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग तक पूरा परिवार जंगल की ओर निकल रहे हैं।

वही दुसरी ओर लगातार वन विभाग के गरियाबंद डीएफओ लक्ष्मण सिंह, उप प्रबंध संचालक अतुल श्रीवास्तव एवं उपवनमंडला अधिकारी श्री चन्द्राकर विभाग के अन्य अधिकारी तेन्दुपत्ता खरीद केन्द्रों में पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों को अच्छे गुणवत्तायुक्त पत्ता लाने की अपील कर रहे हैं।