Recent Posts

January 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वनांचल के ग्रामों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है सही मंच की: संजय नेताम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • डीजे डांस प्रतियोगिता में झूम उठे दर्शक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम किया उत्साहवर्धन

मैनपुर । नव युवा मंच शोभा एवं ग्रामवासियों के सहयोग से मैनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम पंचायत शोभा में पहली बार धनतेरस के पावन अवसर पर एक दिवसीय भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ।प्रतियोगिता में आसपास के तथा पड़ोसी जिले के ख्याति प्राप्त डांस टीम एवं कलाकारों ने भाग लिया और अपने मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक चले इस डांस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में अतिथियों ने नृत्य कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उपस्थित दर्शकदीर्घा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि हमारी प्राचीन लोकसंस्कृति का नृत्य कलाओं से चोली दामन का साथ रहा है।

इन लोकसंस्कृति और कला को जीवंत बनाये रखने में हमारे वनांचल क्षेत्र के युवाओं ने “नवयुवा मंच” के माध्यम से जो प्रतिबद्धता प्रस्तुत की है व निश्चित तौर पर सराहनीय है। इस तरह की प्रतियोगिताएं स्थानीय कलाकारों को अवसर प्रदान करने का मंच है। ऐसे शानदार और सफल आयोजन के लिए आयोजक टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद सभापति घनश्याम मरकाम ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाएँ निखरती है।प्रतियोगिता के परिणाम के रूप में सामूहिक नृत्य में प्रथम पुरस्कार जय माँ दंतेश्वरी डांस ग्रुप बाँसकोट जिला कोंडागाँव, द्वितीय स्थान पर सखी सहेली डांस ग्रुप गोना,तीसरे स्थान पर जय बूढ़ादेव डांस ग्रुप केरापारा गोना, चौथे स्थान पर बिंदास डांस ग्रुप मोहन्दा रहे। इसी प्रकार युगल/एकल नृत्य में प्रथम स्थान पर नँदनी नेताम दुगली नगरी, द्वितीय स्थान पर एन.एस.यू भिलाई, तीसरे स्थान पर विष्णु डांस ग्रुप चिपरी व चौथे स्थान पर शिवम गरियाबंद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन डोमार पटेल मैनपुर और कमलेश सेन रिसगांव ने किया। निर्णायक के रूप में कला व संस्कृति के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले मनोज पांडे और पवन ठाकुर(शिक्षक) थे। उक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख चंदन मरकाम,नेहरू राम,बसीद राम नेताम,प्रभुलाल सोरी,थानु राम नेताम,केशनाथ ध्रुव,जग्गनाथ मरकाम,संजय देवंशी,पिंटू तिवारी,गणेश साहू,माधवेन्द्र सिन्हा,अघनु प्रजापति,नूतन ध्रुव,किरण ध्रुव,राहुल निर्मलकर,जग्गू सेन,धनराज सोरी,शहनु राम,अमितेश ध्रुव,रोहित डोंगरे,भैयालाल नेताम,महेश नेताम,दिलीप मरकाम,राजेश सोरी,सागर मरकाम,वार्षिक दीवान,योगी निर्मलकर,पुरवतन नेताम,फूलचंद मरकाम,भूपेश मरकाम,कमलेश मरकाम आदि सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे।