मैनपुर अस्पताल में कोरोना जांच कराने वाले ग्रामीणों के लिए नहीं है कोई सुविधा, घंटों धूप में बैठकर करते हैं अपनी बारी का इंतजार
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच कराने वाले मरीजां के लिए छाव व पंडाल की कोई सुविधा नहीं है। सैकड़ाें की संख्या में प्रतिदिन कोरोना जांच कराने मैनपुर पहुंचने वाले मरीजों को खुले आसमान के नीचे धुप में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। कई बार धुप में बैठे बैठे मरीज का अचानक रिर्पोट कोरोना पाॅजिटिव आ जाने पर दहशत में चक्कर खाकर गिरते भी देखा गया है।
मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना के जांच कराने पहुचने वाले मरीजों के लिए पंडाल कुर्सी, पेयजल, की व्यवस्था तत्काल किया जाना चाहिए साथ ही जो कोरोना जांच कर रहे है, कोरोना सैम्पलिंग ले रहे हैं। उन स्वास्थ्य विभाग के स्टाप के लिए भी कोई सुविधा नहीं है। बगैर पंखा, और बगैर बिजली के भारी गर्मी के बीच कोरोना जांच किया जा रहा है।
क्षेत्र के लेागों ने गरियाबदं जिला के कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर एसडीएम सूरज कुमार साहू ने मांग किया है कि कोरोना जांच कराने पहुंचने वाले ग्रामीणो के लिए छांव कुर्सी, पेयजल की व्यवस्था किया जाए ।