Recent Posts

January 9, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गांवाें के विकास के लिए राज्य सरकार के पास नहीं है पैसों की कमी : स्मृति ठाकुर

  • मैनपुर में 17 लाख रूपये की लागत से तालाब सौन्दर्यीकरण का भूमिपूजन किया जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने
  • रामकृष्णध्रुव मैनपुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर ग्राम पंचायत मैनपुर में आज गुरूवार को दोपहर तीन बजे के आसपास तालाब सौन्दर्यीकरण का भुमिपुजन जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने विधिवत पुजा अर्चना और भूमिपुजन कर किया। इस मौके पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत के सभापति लोकेश्वरी नेताम, वन सभापति धनमती यादव, ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर, उपसरपंच अनिश सोलंकी, विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि जब से छत्तीसगढ प्रदेश में भुपेश बघेल की कांग्रेस सरकार बनी है, तब से अनेक योजनाए संचालित किया जा रहा है जिसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए राज्य सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है। मैनपुर नगर में लाखों रूपये के लागत से तालाब का सौन्दर्यीकरण और गहरीकरण कार्य किया जायेगा यहा समय से पहले गर्मी के दिनो में पानी सुख जाने से ग्रामीणों को निस्तार की समस्या से जुझना पड़ रहा है। आने वाले वर्षो में लोगो को यहा तालाब पानी से लबालब मिलेगा। इसके लिए ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर, उपसरपंच अनिश सोलंकी व सभी पंचों के द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार मनरेगा योजना के तहत गांव में अनेक विकास कार्य करा रहा है मनरेगा हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की नीव है। इस मौके पर प्रमुख रूप से आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर ललिता यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीरज ठाकुर, रामकृष्ण ध्रुव, बृजलाल सोनवानी, पवित्रा बाम्बोडे, गोदावरी पटेल, वर्षो रामटेके, अहमदी बानों, मधु पटेल, रबिसिंह ध्रुव, बालो बाई ध्रुव, कुमारी बाई ध्रुव, रंभा कश्यप, केशव ध्रुव, खेत्रो कश्यप, सिरमोतिन बाई, चतुरभुज कश्यप, सुखराम नागेश, कमलेश कश्यप, ऐसकुमार कश्यप सहित बडी संख्या में नगर के लोग उपस्थित थे। वही सरंपच बलदेव राज ठाकुर ने एक मांगपत्र सौपकर मैनपुर में सी.सी.रोड नाली निर्माण रंगमंच निर्माण आहता निर्माण देवगुडी निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *