Recent Posts

November 22, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भगवान की भक्ति में ही शक्ति है-आचार्य पंडित युवराज पांडेय

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • आचार्य पंडित युवराज पांडेय के मुखारविंद से भागवत कथा को सुनने हजारों की श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रहे हैं 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम तेतलखूंटी मे समस्त ग्रामवासी द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ के चतुर्थ दिवस पर आज शुक्रवार को भक्त प्रहलाद कथा, बलि बामन कथा आचार्य पं.युवराज पांडेय जी द्वारा महाराज जी के मुखारविंद से समस्त ग्रामवासी श्रद्धालु भक्तों को सुनने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें आचार्य जी ने बताया भगवान की भक्ति में ही शक्ति है। भगवान कथा सही मार्ग दिखाती है।

भगवान ने प्रहलाद के लिए अवतार लेकर हिरणकश्यप का वध किया था यदि भक्ति सच्ची हो तो ईश्वरीय शक्ति अवश्य सहारा करती है। भगवान कथा सुनना भगवान को अपने मन में बसाने से व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन आता है, पंडित युवराज पाडेंय ने कहा कि सभी अपने बच्चों को संस्कार अवश्य दे जिससे वह बुढ़ापे में अपने माता पिता का सेवा कर सके। गौ सेवा साधू की सेवा कर सके। मनुष्य को दिखावा नही कर भगवान को सच्चे हृदय से याद करना चाहिए, उन्होने कहा कि अंहकार, गर्व, घृणा और ईष्या से मुक्ति होने पर ही मनुष्य को ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है, यदि हम संसार में पुरी तरह मोहग्रस्त और लिप्त रहते हुए संसारिक जीवन जीते है तो हमारी सारी भक्ति एक दिखावा ही रह जायेगी। आचार्य युवराज पांडेय ने कहा भगवान के शरण में अपना मन लगाने से भगवान भक्तों के सारे कष्ट को हर लेते हैं।

श्री युवराज पांडेय जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा अमृत का रसपान करने दूर दूर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आ रहे हैं प्रथम दिवस में ही भक्तों का जन सैलाब होने के कारण कथा सुनाने हेतु आयोजक समिति द्वारा एलईडी एवं डिजिटल पर्दा की व्यवस्था की गई है ताकि सभी भक्तों को कथा का आनंद एवं व्यास पीठ से श्री महाराज जी का दर्शन भी प्राप्त हो सके एवं श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह आयोजक समस्त ग्रामवासियों द्वारा कथा में पहुंचने में भक्तजन श्रद्धालु के लिए भोजन भंडारा की व्यवस्था की गई है। इस धर्म यज्ञ के आयोजन में मुख्य यजमान तपेश्वर ठाकुर एवं उनकी धर्मपत्नी नंदकुमारी ठाकुर है।