Recent Posts

March 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एमसीएल जगन्नाथ क्षेत्र महाप्रबंधक, अब्बल, कोल इंडिया फाउंडेशन डे पर हुए सम्मानित

  • सुसुश्री पात्र, अंगुल
  • श्रीधल जी के कार्यकुशलता को लेकर चर्चे की बात बनी हुई है

अंगुल : जिले के तालचेर स्थित महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के जगन्नाथ खेत्र महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार धल जी को कोल इंडिया 48 वी फाउंडेशन डे के अवसर पर एमसीएल की ओर से श्रेष्ठ महाप्रबंधक के रूप में सम्मान से नवाजा गया है। लिहाजा कोयला खदान के कर्मचारियों एवं अधिकारियों तथा अंचल के निवासियों में खुशी की लहर चल रही है। श्रीधल जी के कार्यकुशलता को लेकर चर्चे की बात बनी हुई है।

गौरतलब है कि कोल इंडिया फाउंडेशन डे अवसर पर एमसीएल कार्मिक निदेशक श्री केशव राव झंडा लहराते हुए कहे की कोयला उत्पादन के साथ देश की प्रगति में कोल इंडिया सर्वदा अपने भागीदारी सही रूप से निभाया है। इस दौरान एमसीएल के वित्त निदेशक ए के बेहुरा, मुख्य सतर्कता अधिकारी पीके पटेल के साथ कोयला खदान के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ विभिन्न श्रमिक संगठन के नेता गण मौजूद रहते हुए सभी को उत्साहित करने की साथ साथ कार्यक्रम को सफल बनाए।