Recent Posts

May 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आंधी तूफान बारिश के बाद भी भारी उत्साह – मैनपुर में अंतर्राज्यीय क्रिकेट फाइनल मैच देखने हजारों की भीड़ देर रात तक डटी रही

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • देर रात अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण किया गया
  • प्रथम पुरस्कार 1 लाख 51 हजार एवं द्वितीय पुरस्कार 75 हजार एवं ट्राफी वितरण किया
  • पुरस्कार वितरण में पहुंचे भाजपा नेता पारस ठाकुर, गरियाबंद नगर पंचायत अध्यक्ष रिखीराम यादव एवं जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम

गरियाबंद। मैनपुर में पहली बार अंतर्राज्यीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पैरी स्टेडियम भाठीगढ़ में किया गया जिसमें प्रदेश सहित अन्य प्रदेशो से कुल 24 टीमो ने भाग लिया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। बारिश थमने के बाद देर रात फाइनल मैच साची इलेवन गरियाबंद एवं डीजे ब्रदर्स धरसीवा रायपुर के बीच खेला गया। इस फाइनल मैच में विजेता साची इलेवन गरियाबंद को 1 लाख 51 हजार रूपये नगद एवं ट्राफी एवं द्वितीय पुरस्कार डीजे ब्रदर्स धरसीवां रायपुर को 75 हजार रूपये एवं ट्राफी प्रदान की गई।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के पूर्व उपाध्यक्ष पारस ठाकुर एवं अध्यक्षता नगर पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष रिखीराम यादव, विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम, जनपद सदस्य श्रीमति जमुना नेगी, ग्राम पंचायत भाठीगढ़ के सरपंच पुष्पा नेगी, ग्राम पंचायत हरदीभाठा के सरपंच मालती बाई, मैनपुर सरपंच हनिता नायक, भाजपा के वरिष्ठ नेता तुलसी राठौर, उपसरपंच पार्वती नागेश, वरिष्ठ व्यवसायी हाजी गफ्फु मेमन, डाकेश्वर नेगी, सिरिश तिवारी, युवा नेता युवराज नेताम, राजेश सोनी, हुलार ठाकुर एवं एमपीएल प्रीमियम लीग के अध्यक्ष मोहित द्विवेदी, पंडित नंदकिशोर चैबे, रसीद खान विशेष रूप से उपस्थित थे।

पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पारस ठाकुर ने कहा खेल में अनुशासन बहुत जरूरी है अनुशासन के साथ खिलाड़ी अपने लक्ष्य को पूरा करे हमारे जिले में खेल प्रतिभाओ की कमी नहीं है। इस तरह के खेल प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियो को सामने आने का अवसर मिलता है। नगर पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष रिखीराम यादव ने कहा, खिलाड़ियो को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए हार और जीत खेल में लगा रहता है खेल से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास होता है।

विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने सभी खिलाड़ियो को बधाई देते हुए कहा, मैनपुर में इतना भव्य रात्रिकालीन क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया है। निश्चित रूप से आयोजक टीम बधाई के पात्र है। उन्होंने क्षेत्र के खेल प्रतिभाओ को सामने लाने के लिए अंतर्राज्यीय प्रतियोगिता का आयोजन किया है। यह क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। श्री नेताम ने कहा खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है यह हमे स्वस्थ रखने के साथ -साथ मानसिक शारीरिक विकास का भी माध्यम है। आयोजक टीम के अध्यक्ष मोहित द्विवेदी ने इस भव्य आयोजन में पूरे क्षेत्र के लोगो का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष मोहित द्विवेदी, उपाध्यक्ष राजू सोनी, सूरज राव, डाकेश्वर नेगी, सचिव पंडित नंदकिशोर चैबे, सहसचिव नजीब बेग, उपेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष गफफु मेमन, संरक्षक रसीद खान, खन्ना रामटेके, शेख हसन खान, केशव बन्छोर, मो ईशाक मेमन, जगदीश गुप्ता, जाहीद भट्टी, टीकम पटेल, ओशिष साहू, रूपेश साहू, नेलशल बाघमार, उमेन्द्र निर्मलकर, टीकम देववंशी, अमीर मेमन, कोमल साहू, आरीफ खान, कुणाल ठाकुर, आमीन हुसैन, टिंकु नागेश, देवचरण निर्मलकर, उपेन्द्र धु्रव, गोविंदा सोनवानी, टिंकु धु्रव, खोवालाल जगत, गौकरण यादव, शुभम सेन, नीरज विश्वकर्मा, बंटी पटेल, देव वासनिक, अजय राजभर, प्रेम नेताम, नोहर निर्मलकर, टाकेश ध्रुव, योगेन्द्र यादव, दामोदर नेगी, दुर्गाप्रसाद यादव, तुलसीराम, विशेसर सिक्का एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रभर के लोग उपस्थित थे।

  • इंपायर ने अपने खास अंदाज से दर्शकों का मन मोहा

इस अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता में ओड़िशा से विशेष इंपायर बुलाया गया था जिसका नाम पयोद कश्यप है। इसके खास अंदाज से इन्होने खिलाड़ियो और दर्शको का दिल जीत लिया। फाइनल मैच के दिन भारी बारिश के बावजूद खिलाड़ियो और आयोजक टीम का उत्साह कम नहीं हुआ। बारिश के दौरान पूरे पीच को त्रिपाल से ढक दिया गया और देर रात बारिश बंद होने के बाद फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच को देखने हजारो की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। फाइनल मैच होते ही पुरस्कार वितरण के दौरान आसमान में रंग बिरंगे आतिशबाजी किया गया।