Recent Posts

January 7, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मतदान केंद्रों में दवाइयों के मेडिकल किट की भी रहेगी व्यवस्था

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • शिशुवती – गर्भवती महिलाएं वोटिंग के लिए बिना लाइन में लगे कर सकेंगी प्रवेश-कलेक्टर दीपक अग्रवाल

गरियाबंद। जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में तैयारियां शुरू हो चुकी है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने मतदान पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्रों में सभी सुविधाएं विकसित करने को कहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आज सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर न्यूनतम सुविधाएं के तहत पीने का पानी, प्रतीक्षा शेड, दिव्यांग मतदाताओं के अनुकूल शौचालय, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के लिए उचित ढाल का स्थायी रैंप और निर्धारित मानकों के अनुसार मतदान कक्ष निर्मित करने के निर्देश दिए। साथ ही आपातकालीन स्वास्थ्य स्थितियों से निपटने के लिए जरूरी दवाइयों से युक्त मेडिकल किट बनाकर सभी मतदान केंद्रों में उपलब्ध करवाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस में शिशुवती एवं गर्भवती महिलाओं को बिना लाइन में लगे मतदान करने की सुविधा मिलेगी। जिससे उनको मतदान करने में सहूलियत होगी। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद पांडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश गोलछा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में दिव्यांग, वृद्धजन एवं निःशक्त मतदाताओं हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अच्छी हालत की पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत प्रत्येक मतदान केंद्र भूतल पर व्यवस्था की जाए। साथ ही मतदान केंद्र भवन तक पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में पहुंच योग्य सड़क सुनिश्चित की जाए। खराब सड़को एवं पहुंच मार्गों का आवश्यक मरम्मत कर ली जाए। मतदान दिवस को दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के सहयोग हेतु एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों की नियुक्ति कर मतदान केन्द्र में उनके सहयोग हेतु सेवाएं ली जायेगी। इसके लिए भी सभी जरूरी व्यवस्था समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को कहा कि निर्वाचन दायित्वों का सक्रियता एवं गंभीरता पूर्वक निर्वहन करते हुए जिले में सफलतापूर्वक लोकसभा निर्वाचन संपन्न कराने में योगदान दे।