Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक एवं पालकों के बीच होगा बेहतर समन्वय – कलेक्टर दीपक अग्रवाल

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • पाण्डुका एवं अतरमरा स्कूल के पालक-शिक्षक मेगा बैठक में पहुंचे कलेक्टर  
  • जिले के सभी संकुलों में बैठक का हुआ आयोजन

गरियाबंद । राज्य शासन द्वारा सभी संकुलों में पालक-शिक्षक बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिए गए थे। इस तारतम्य में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की पहली पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन आज जिले के सभी संकुल केन्द्र में किया गया। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल आज जिले के संकुल केन्द्र शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला पाण्डुका एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अतरमरा पहुंचकर पालक-शिक्षक मेगा बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य शिक्षक व पालकों के मध्य समन्वय, पालकों को उनके बच्चों के पढ़ाई में मदद के लिए समाधानात्मक कारक उपाय सुझाना और शासन द्वारा बच्चों के लिए संचालित विभिन्न हितग्राही योजनाओं व शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन के लिए राज्य में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से पालकों को अवगत कराना है।

उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी आज एक साथ संकुल स्तरीय प्रथम पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। मेगा बैठक आयोजन के सुचारू क्रियान्वयन के लिए 151 जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी। जिसमें विद्यालय की शाला विकास समिति, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सदस्यों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक की गई। बैठक से बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय एवं पालकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा। साथ ही शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों के पढ़ाई के लिए सकारात्मक वातावरण बनेगा।

बैठक में बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधि से पालकों को अवगत कराया गया। जिससे बच्चों को प्रेरणा एवं सही मार्गदर्शन मिल सके। साथ ही बैठक में छात्र हित में शासन द्वारा संचालित योजनाओं, शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए संचालित योजनाओं, अध्ययन-अध्यापन में आने वाली समस्याओं, सुचारू अध्यापन, ड्रॉपआउट या लंबी अनुपस्थिति वाले बच्चों की शाला में उपस्थित कराना, बेहतर परीक्षा परिणाम पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बताया कि जिले में गौरव गरियाबंद अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल करने एवं उच्च शिक्षा गुणवत्ता के उद्देश्य से गौरव गरियाबंद अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के शत प्रतिशत सफलता हासिल करने के लिए विशेष कार्य योजना है। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत, डीएमसी के.एस. नायक, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रशेखर साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं पालकगण उपस्थित थे।