Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

थाना पिथौरा क्षेत्रांर्गत मोबाईल एवं सममर्सिबल पम्प चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों का फर्दाफाश, सँयुक्त कायॆवाई में 3 चोर गिरफ्तार

1 min read
  • Shikha Das, Mahasamund

दिनांक 28/07/2020 को प्रार्थी भगोली राम ध्रुव पिता भागवत ध्रुव उम्र 55 वर्ष निवासी डुमरपाली थाना पिथौरा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28/07/2020 को सुबह करीबन 07:00 बजे खेत गया तब देखा कि खेत ट्यूबवेल में लगे मोटर पम्प नहीं था । किसी व्यक्ति के द्वारा रात्रि में 2/10 FALCON SM PUMP पुरानी इस्तमाली कीमती लगभग 5,000/- रूपये एवं गांव के योगेश ठाकुर पिता आज्ञाराम ठाकुर के खेत में लगे मोटर पम्प का केबल वायर 30 मीटर कीमती लगभग 1,000/- रूपये को चोरी कर ले गया है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 175/2020 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी विवेचना में लिया गया था ।

इसी प्रकार दिनांक 19/08/2020 को प्रार्थी चन्द्रसेन सोनवानी पिता अनुपदास सोनवानी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम छिन्दौली थाना पटेवा द्वारा एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी कबीर ढाबा ग्राम गडबेडा में काम करता है तथा साथ में उसके दोस्त साहील सोनवानी, प्रभात कुर्रे भी ढाबा में काम करते है ।

दिनांक 10/08/2020 को रात्रि में अपना vivo s1 imei (1) 865010046023936 (2) 865010046023928 जिसमें jio सिम 7987724009 जिसमें लगा था को ढाबा के अंदर चारजिंग में लगा कर रखा था तथा साथ में दोस्त साहील का मोबाईल mi मोबाईल जिसमे jio सिम 8839092156 एवं प्रभात कुर्रे का SAMSUNG मोबाईल A10 जिसका IMEI NO. 354483112581525 जिसमे JIO सिम लगा था नम्बर 9301069479 था,

इनको रात्रि में कोई अज्ञात चोर तीनो मोबाईल को चोरी कर ले गया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 200/2020 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी विवेचना में लिया गया था । थाना पिथौरा क्षेत्रांतर्गत हुए चोरी/नकबजनी की अपराधों के अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गये मशरूका को डिटेक्ट (पकड़ने) के लिए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मेघा टेंभुरकर जिला महासमुंद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय श्री पुपलेश कुमार पिथौरा के द्वारा नगर एवं ग्रामों में हो रही चोरी की घटना पर अंकुश लगाने एवं कारित हुए चोरी की घटना के आरोपियों को तत्काल पकड़ने हेतु कड़े निर्देश दिये थे ।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अज्ञात चोर की पता तलाश की जा रही थी

इसी क्रम में दिनांक 08/09/2020 को विशेष सूचना पर पता चला कि कसहीबाहरा निवासी राजू पटेल अपने साथियों मनोज चौहान, रामेश्वर सोनवानी,एवं 1 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिये है. इसकी सूचना पर आरोपी की पतासाजी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अपूर्वा सिंह क्षत्रिय, निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि नवधा राम खाण्डेकर, प्रधान आरक्षक कुबेर प्रसाद जायसवाल, मोहन साहू, आरक्षक छत्रपाल सिन्हा, देव कोसरिया, शैलेष ठाकुर जुनैद खान थाना एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम के साथ घेराबंदी कर 01. रामेश्वर सोनवानी पिता केजऊ सोनवानी उम्र 20 वर्ष ग्राम लामीडीह थाना पिथौरा जिला महासमुन्द, 02. मनोज चौहान पिता बाबलू लाल चौहान उम्र 22 वर्ष ग्राम डुमरपाली थाना पिथौरा जिला महासमुन्द, 03. राजू पटेल पिता गौरीशंकर पटेल उम्र 19 वर्ष ग्राम कसहीबाहरा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द को पकड़े जिससे पूछताछ किया गया जो उक्त दोनों चोरी की घटना को एकसाथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किये है । आरोपीगण के संयुक्त कब्जें से एक सबमर्सिबल पम्प एवं केबल वायर जुमला कीमती करीबन 6,000/- रूपये एवं 03 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती करीबन 17,000/- रूपये को बरामद किया गया है । आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 09/09/2020 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *