Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

इस बार होली पर हर्बल गुलाल उपलब्ध होगी, स्वः सहायता समूह बुडगेलटप्पा के माध्यम से हर्बल गुलाल बनाई जा रही है

  • आत्मनिर्भर: महिला स्वः सहायता समूह द्वारा मैनपुर क्षेत्र में पालक, लालभाजी और पलाश के फुल से गुलाल का निर्माण किया जा रहा है
  • रामकृष्ण ध्रुव, गरियाबंद

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में स्वः सहायता समूह के महिलाओं द्वारा इस बार होली का पर्व मनाने बडे पैमाने पर हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है। जानकार बताते है कि हर्बल गुलाल नुकसान दायक नहीं है और इसका स्वास्थ्य पर कोई दुषप्रभाव नही पडता बल्कि यह त्वचा को ठंडकता प्रदान करता है। यह अगर धोखे से आंख में भी चला गया तो इससे जलन नहीं होगा। इसके अलावा इससे त्वचा और बालों को कोई नकुसान नहीं पहुंचता।

जनपद पंचायत मैनपुर के गोठान ग्राम बुडगेलटप्पा में गंगा माई स्वः सहायता समूह एंव ग्राम अमलीपदर के सिध्दी विनायक स्वः सहायता समूह द्वारा पालक, लाल भाजी, पलाश फुल के द्वारा हर्बल गुलाल का निर्माण किया जा रहा है। इस समूह के माध्यम से निर्माण हेतु कलस्टर के पी.आर.पी निधि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है।

जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यापालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव एंव बिहान कार्यक्रम के विकाखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक हेमंत तिर्कि द्वारा महिलाओं को हर्बल गुलाल निर्माण करने में विशेष सहयोग दिया जा रहा है। इस कार्य में गंगामाई एंव सिध्दी विधायक स्वः सहायता समूह के महिलाए लगातार कार्य कर रही है।

होली से पहले बाजार में उपलब्ध होगा हर्बल गुलाल

इस सबंध में बिहान कार्यक्रम के विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक हेमंत तिर्कि ने बताया कि होली पर्व से पहले स्वः सहायता समूह के द्वारा बडे पैमाने पर हर्बल गुलाल तैयार कर लिया जायेगा और बाजार में इसकी उपलब्धता भी करा दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *