इस बार सिर्फ केंद्रीय कर्मचारियों को होली का तोहफा, एडवांस में मिलेंगे 10,000 रुपये, लेकिन…
- नई दिल्ली, पर्व पर विशेष
कोरोना काल में मार्च महीने के अंत में होली का त्योहार है और इस मौके पर केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को कैश गिफ्ट देकर खुश करने का विचार कर रही है। संक्रमण के कारण इस बार होली के रंगों में पहले जैसी रौनक ना हो लेकिन केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी जरूर देने वाली है।
मीडिया से सूचना मिल रही है कि मोदी सरकार त्यौहार स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत सरकारी कर्मचारियों को दस हजार रुपये एडवांस के तौर पर दिया जाएगा। इस दस हजार रुपये को कर्मचारी दस आसान किस्तों में वापस कर सकते हैं।
हालांकि स्कीम के तहत मिली इस राशि को 31 मार्च, 2021 से पहले खर्च करना होगा। स्कीम के तहत दी हुई राशि ब्याज मुक्त होगी और दस आसान किस्तों में इसे वापस किया जा सकता है। बता दें कि कर्मचारियों को सातवें आयोग की सिफारिश के आधार पर ये सुविधा मिल रही है। इससे पहले छठे वेतन आयोग में 4,500 रुपये मिलते थे।
केंद्र सरकार कर्मचारियों के रुके हुए महंगाई भत्ते को नए वित्त वर्ष में जारी करने वाली है। बीतें दिनों वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में जानकारी दी थी कि कर्मचारियों और पेशनधारकों के लिए महंगाई भत्ते की तीन बकाया किस्त जुलाई 2021 में जारी किया जाएगी। इस दौरान इसे पूरी करने में आलाधिकारी जुट गए हैं।