Recent Posts

February 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अब की बार कौन होगा ग्राम पंचायत मैनपुर सरपंच कुर्सी का हकदार

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • पंचायत चुनाव मैनपुर में रोचक मुकाबला, चार नारी शक्ति द्वारा ठोका जा रहा मैदान में ताल

गरियाबंद। जब भी चुनाव नजदीक आता है तो वह अपने साथ वादो की बरसात लेकर आता है जनता हर बार अपने सपनो को पूरा करने के लिए किसी न किसी प्रत्याशी पर भरोसा करके उन्हे सत्ता की चाबी सौंप देते, किन्तु चुनाव के बाद जनता की सपना पूरा नहीं हो पाता। इस बार त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में मैनपुर नगरवासियों को बड़ी उम्मीद है कि जो भी प्रत्याशी तहसील मुख्यालय मैनपुर जैसे बड़े ग्राम पंचायतों पर बैठेगी वह उनके उम्मीदो पर खरा उतरेगा। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण 17 फरवरी सोमवार को मतदान होना है।

ग्राम पंचायत मैनपुर खुर्द में इस बार अजजा महिला आरक्षित सीट होने के कारण चार महिलाओं ने चुनावी मैदान में अपना ताल ठोका है जिसमें आरती ध्रुव, गंगाबाई मरकाम, हनिता नायक एवं सिरमोतिन ध्रुव चुनाव मैदान में सरपंच पद के लिए उम्मीद्वार है और लगातार अपने समर्थको के साथ सुबह से देर शाम तक चुनाव प्रचार जन सम्पर्क कर रहे हैं। घर-घर प्रत्याशियों के द्वारा दस्तक दिया जा रहा है और तो और पूरे नगर बैनर,पोस्टर, पाम्प्लेट और सोशल मिडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं को रिझाने सभी प्रत्याशियों द्वारा अनेक वायदे किया जा रहा है और बकायदा पम्प्लेट छपावा कर घर घर वितरण किया जा रहा है। साथ ही कई वाहनों के माध्यम से माईक लगाकर चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है। पूरे मैनपुर नगर सुबह से देर शाम तक चुनावी रंग में पूरी तरह रंग चुका है।

  • तीन प्रत्याशी पूर्व में भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं 

सरपंच पद के मैनपुर में प्रत्याशी आरती ध्रुव, हनीता नायक, एवं सिरमोतीन ध्रुव पूर्व में भी चुनावी मैदान में सरपंच पद के लिए ताल ठोक चुके है। हालांकि उन्हे सफलता नही मिली और बहुत कम मतो से पिछे रह गए थे जिसमें गंगा बाई मरकाम चुनाव मैदान में पहलीबार उतरे हैं । हालांकि सभी प्रत्याशी अपने जीत के दावे कर रहे है और मतदान के तिथि नजदीक आते आते सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार प्रसार में झोक दिए हैं तो वही मतदाता उन्हे परखने में लगे हुए हैं। अब समय ही बताएगा कि मैनपुर सरपंच की कुर्सी का कौन हकदार है।

  • मैनपुर नगर में मूलभुत समस्या मुख्य मुद्दा

ग्राम पंचायत मैनपुर पूरे विकासखण्ड के सबसे बड़ा ग्राम पंचायत है और तहसील मुख्यालय के साथ अनुविभाग मुख्यालय भी है इसके बवजूद मैनपुर नगर के लोग नगर की साफ सफाई, नाली सफाई, स्ट्रीट लाईट, तालाब सौदर्यीकरण, मुक्तिधाम, सुव्यवस्थित सप्ताहिक बाजार,सीसी रोड जैसे बुनियादी समस्याओं के लिए तरस रहे हैं। इस बार चुनाव मैदान में चार नारी शक्ति अपने किस्मत अजमा रहे हैं और मैनपुर नगर के लोग आने वाले सरपंच से मूलभुत सुविधा उपलबध कराने की उम्मीद के साथ ही मतदान करने की बात कह रहे हैं।