Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

माता सोना देवी की दरबार में पूजा अर्चना करने छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से पहुंचे हजारों श्रद्धालु

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 35 किलोमीटर दूर आमामोरा ओड पहाड़ी ओडिशा सीमा पर प्रमुख देवी माता सोना देवी का मंदिर है और यहां हर वर्ष मेला का आयोजन किया जाता है जहां 42 गांव के ग्रामीण हजारों की संख्या में पहुंचते हैं। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है जिसके चलते हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।

मैनपुर क्षेत्र से माता सोना देवी के दरबार में पहुंचे कांग्रेसी नेता तनवीर ठाकुर, लोकेश नागेश ,भूपेंद्र नागेश, हेमंत नागेश ,योगेश नेताम ,योगेश यादव, प्रेम यादव ,जीतू कमलेश, राकेश ठाकुर ने बताया बिहड़ पहाड़ी के ऊपर आमामोरा ओड उड़ीसा सीमा से 12 किलोमीटर दूर माता सोना देवी का स्थल है और यहां हर वर्ष मेला का आयोजन किया जाता है जहां 42 ग्रामों के हजारों लोग पहुंचते हैं और माता सोना देवी की विशेष पूजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाला जाता है। तनवीर ठाकुर ने आगे बताया प्रतिवर्ष यहां हजारों की संख्या में अपनी मनोकामनाएं लेकर श्रद्धालु पहुंचते हैं और सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है जिसके कारण हर वर्ष यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है।