Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हज़रत सैय्यद शाह दानीदाता सरकार को चादर, फूल पेश करने देर रात तक उमड़े हजारों श्रध्दालु

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • देश प्रदेश में अमन, शांति, खुशहाली के लिये मांगी गई दुआ

मैनपुर:- तहसील मुख्यालय मैनपुर से 38 किमी दूर धमतरी जिले के सिहावा ग्राम दानीबांधा मे इस साल भी हजरत सैय्यद शाह दानीदाता सरकार रहमतुल्लाह अलैह का उर्स पाक आज गुरुवार को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया । ग्राम दानी बांधा मे सभी धर्म संप्रदायो के श्रध्दालुओ ने चादर ,फूल पेश कर बाबा से अपने परिवार व क्षेत्र सहित देश प्रदेश के लिये सुख, शांति, खुशहाली की दुआ मांगी गई।

इस अवसर पर पाईक भांठा से शाही चादर शरीफ निकाली गई और शाम 4.36 बजे दरगाह शरीफ पहुंचे शाही चादर का दीदार करने व बोसा लेने लोग उमड़ पड़े जहां कुलशरीफ की फांतिहा पढ़ी गई इसके बाद सलातो सलाम का नजराना पेश कर बाबा के दरगाह मे शाही चादर चढ़ाई गई और देश मे अमन शांति खुशहाली के लिये दुआ मांगी इसके बाद आम लंगर का आयोजन किया गया प्रदेश के कोने कोने से पहुंचे मुस्लिम समाज सहित सभी धर्म के लोगो ने बाबा को अपनी तरफ से चादर व फूल चढ़ाने उमड़ पड़े।

शांति व्यवस्था बनाये रखने धमतरी जिला के पुलिस-प्रशासन द्वारा चुस्त दूरूस्त व्यवस्था की गई थी। उर्स मे पूरे प्रदेश के अन्य हिस्सो से हजारो की संख्या मे लोग अपनी मुरादे लेकर पहुंचे थे।