Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

श्रीरामचरित मानस सम्मेलन हरदीभाठा में 02 फरवरी से 04 फरवरी तक हजारों की संख्या में पहुंचेंगे श्रध्दालु , ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है जोरशोर से तैयारी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम हरदीभाठा में पुरे जिले में सबसे ऐतिहासिक मानस सम्मेलन का आयोजन वर्षो से किया जा रहा है हरदीभाठा का मानस सम्मेलन काफी प्रसिध्द है। इस वर्ष हरदीभाठा में रामचरित्र मानस सम्मेलन का आयोजन 02 फरवरी से 04 फरवरी तक किया जायेगा।

03 दिवसीय रामकथा मानसगान सम्मेलन में कुल 18 मानस मंडलियों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी, जिसके लिए ग्रामीणों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। इस दौरान महाभंडारा का भी आयोजन किया जायेगा मानस सम्मेलन में कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है।