हरदीभाठा के प्रसिद्ध रामलीला मंचन को देखने देर रात तक हजारों दर्शक उमड़े
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- रावण के किरदार में शेखर पटेल का अभिनय का क्षेत्र में प्रशंसा, इस बार रावण की एंट्री बुलेट से हुई
गरियाबंद । मैनपुर क्षेत्र के ग्राम हरदीभाठा का रामलीला पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है। हर वर्ष दशहरा के दिन यहां रामलीला का आयोजन किया जाता है लेकिन इस वर्ष लगातार बारिश के कारण मंगलवार रात को रामलीला का मंचन किया गया। यहां रामलीला को देखने के लिए क्षेत्र भर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। आपको यह बताते चले कि रावण के किरदार में शेखर पटेल का अभिनय को देखने भारी भीड़ लगता है।

इस बार रावण राजा की एंट्री जैसे ही बुलट मोटर साइकिल से होती है। चारों तरफ माहौल उत्साह से भर जाता है। हल्की बारिश के बावजूद हजारों दर्शक रात 3 बजे तक रामलीला का मंचन देखने उमड़ पड़े। इस दौरान रामलीला का मंचन किया गया और रावण वध किया गया। रावण वध होते ही पूरा नगर व क्षेत्र जय जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। घर घर राम सीता एवं लक्ष्मण की आरती उतार कर पूजा अर्चना किया गया।
बाल मंडली ग्राम हरदीभाटा में वर्षों से चले आ रहे परंपरा दशहरा नाटक का कार्यक्रम शरद पूर्णिमा के अवसर पर रात्रि कालीन रावण वध का कार्यक्रम किया गया जिसका आनंद लेने के लिए देर रात तक भीड़ लगी हुई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हुए गांव के प्रमुख लालाराम पटेल, योगेश शर्मा, सरपंच मालती बाई कोर्राम,, देवचरण साहू, लोचन साहू लोचन निर्मलकर, रमेश पटेल, नरेश डोंगरे,, शेखर पटेल हालधर पटेल, लखन जगत,, बुद्धेश्वर साहू, चेतन पटेल केशव पटेल,, महेंद पटेल, चुम्मन पांडेय, चानन्द पटेल, गोविंद पटेल,, सुंदर निर्मलकर,, रमेश ठाकुर सवितानंद साहू चंद्रशेखर निर्मलकर, कीर्ति पटेल, मुकुंद निर्मलकर तिलेश निर्मलकर राजू साहू ऐश्वर्य साहू,, इशू पटेल,, शशिकांत साहू,, मनोज पाण्डेय, आदेश पटेल, नंदकिशोर पटेल एवं पूरे ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।
