Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करने पहुंचे हजारों आदिवासी ग्रामीणों ने गरियाबंद कलेक्टर नम्रता गांधी पर विश्वास जताते हुए लौटे वापस गांव

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • राजापडाव, गौरगांव क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीएम सुरज साहू को सौंपा ज्ञापन, एसडीएम ने ग्रामीणों को दिलाया विश्वास । शोभा में जल्द होगा जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर का आयोजन

मैनपुर – गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अन्तर्गत राजापडाव, गौरगांव क्षेत्र के आठ ग्राम पंचायत अंतर्गत लगभग 65 पारा,टोला ग्रामों के हजारों आदिवासीयों ने क्षेत्र में बिजली, सड़क, पुल पुलिया, हाई स्कूल,हायर सेकंडरी स्कूल, छात्रावास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,वन अधिकार पट्टा,एंव सिंचाई साधन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आज 28 मार्च दिन सोमवार को नेशनल हाईवे 130c राजापडाव में अनिश्चितकालीन चक्काजाम करने का चेतावनी दिया था।

ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम चेतावनी के बाद शासन प्रशासन स्तर पर हलचल देखने को मिला और 15 दिनों के भीतर राजापडाव गौरगांव क्षेत्र में रपटा निर्माण के साथ शोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ किया गया। सभी विभाग प्रमुखों को गरियाबंद कलेक्टर द्वारा सख़्त निर्देश दिया गया है कि इस क्षेत्र के बुनियादी समस्याओ का तत्काल समाधान किया जाऐ तथा गरियाबंद कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश के बाद सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के विकास को लेकर कार्ययोजना तैयार किया जा रहा है।

चक्काजाम करने पहुंचे हजारों ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर वापस लौटे

राजापडाव गौरगांव क्षेत्र की समस्या को लेकर अपने पूर्व घोषणा अनुसार आज सोमवार को 65 पारा टोला ग्रामों से हजारों की संख्या में आदिवासी ग्रामीण चक्काजाम करने राजापडाव पहुंचे जहां पहले से उपस्थित एसडीएम मैनपुर सुरज साहू, एडिशनल एसपी चंन्द्रेश कुमार ठाकुर, एसडीओपी पुलिस अनुज गुप्ता, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण कुमार जैन एवं स्थानीय अफसरों ने चक्काजाम करने पहुंचे ग्रामीणों को बताया कि इस क्षेत्र की समस्या को शासन प्रशासन गंभीरता से ले रही है और गरियाबंद कलेक्टर के निर्देश पर ग्रामीणों के मांग के अनुरूप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ कर डाक्टर की व्यवस्था की जा चुकी है।

साथ ही पुल पुलिया में कार्य प्रारंभ हो गया है सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाऐगा। ग्रामीणों ने जिला स्तरीय कलेक्टर शिविर लगाने की मांग की जिस पर स्थानीय अफसरों ने 15 दिनों के भीतर इस क्षेत्र में जिला स्तरीय कलेक्टर जन समस्या निवारण शिविर लगाने का आश्वासन दिया जिस पर क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों ने गरियाबंद कलेक्टर नम्रता गांधी पर क्षेत्र के विकास को लेकर विश्वास जताते हुए आज चक्काजाम को स्थगित कर दोपहर 12:30 बजे वापस अपने गांव की ओर लौट गये।

इस मौके पर प्रमुख रूप से नायाब तहसीलदार ख्याति कंवर, लोकेश्वरी नेताम,दलसू राम नेताम,पुरन मेश्राम, दैनिक राम मंडावी,तिलक राम,गौकरण ध्रुव ,अजय नेताम, कृष्ण नेताम, घनश्याम मरकाम,पुनित राम मरकाम,थाना प्रभारी नवीन राजपूत, सत्येंद्र श्याम ,बसंत बघेल, संतोष जायसवाल, मनरेगा अधिकारी रमेश कवर, सीईओ रुपकुमार ध्रुव एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के आठ ग्राम पंचायतों के बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *