Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

करोड़ों के लागत से निर्माण किये जा रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कछुआ गति की चाल से हजारों ग्रामीण परेशान

  • घुमरापदर से खोखमा ध्रुर्वागुडी 23 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य, अवधि पूर्ण होने के बाद भी नहीं हुआ पूरा
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यो की घटिया गुणवत्ता किसी से छिपा नही है, कुछ वर्ष पहले निर्माण किये गये सड़क भारी भ्रष्टाचार के चलते समय से पहले ही उखड़ चुके है और जो निर्माण कार्य चल रहा है उसके गुणवत्ता के भगवान ही मालिक है और तो और निर्माण कार्यो की धीमी गति के चलते हजारो लोगो को आने जाने में भारी परेशानियो का सामना करना पड रहा है, लेकिन इस ओर जिले आला अफसरो के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और तो और प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अफसरों के पास इतना भी फुर्सत नहीं है कि वे अपने एसी लगे दफ्तर से निकलकर सड़क निर्माण की निरीक्षण करने की जहमत उठा सके यदि सबंधित विभाग के अफसरों के द्वारा समय समय पर मानिटिरिंग किया जाता तो समय सीमा के भीतर सड़क निर्माण कार्य कब का पुरा हो जाता लेकिन इस ओर कोई ध्यान देने वाला नहीं है जिसके कारण दर्जनो ग्रामो के हजारों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और जर्जर सडक के कारण आये दिनो दुर्घटनाये हो रही है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है, इन सड़क निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को दरकिनार कर नियम विपरित तो कार्य किया जा रहा है दुसरी ओर कुछआ की गति से चल रहे कार्य के कारण इसका लाभ लोगो को नही मिल रहा है।

केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा छोटे गांवों को बड़े शहरों और नेशनल हाईवे से जोडने के साथ ग्रामीण ईलाको के लोगो को सुविधा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना प्रारंभ की गई है। ज्ञात हो कि मैनपुर विकासखण्ड के ध्रुर्वागुडी खोखमा से घुमरापदर तक 23.38 किलोमीटर सडक निर्माण के लिए राशि 1578.59 लाख रूपये स्वीकृति किया गया और यह कार्य प्रारंभ 07 जुलाई 2020 को प्रारंभ किया गया तथा इसे 22/11/2021 तक पूर्ण करना था सड़क निर्माण कार्य पुरा करने की अवधि समाप्त हो चुकी है और दुसरा वर्ष प्रारंभ हो चुका है लेकिन अब तक यह सडक निर्माण कार्य पुरा नहीं हो पाया सडक निर्माण कार्य अधुरा है और तो और ध्रुर्वागुडी खोखमा से लेकर अमलीपदर तक सडक को जगह जगह से नव निर्माण के नाम पर खोद डाला गया है। बड़े बड़े गढ्ढे और बोल्डर पत्थर निकल गये है सडक में गढ्ढे हो गये इन गड्ढों में आये दिनो लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस सडक को पार कर प्रतिदिन हजारों लोगो का मैनपुर अमलीपदर, घुमरापदर, ओडिसा तक आना जाना लगा रहता है, लेकिन सडक निर्माण कार्य बेहद कछुआ गति से चल रहा है। सड़क निर्माण की धीमी गति को देखकर ऐसा लगाता है कि यह सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण होने में अभी और दो वर्ष का समय लगेगा लेकिन इस ओर प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के जिला अफसरों का कोई ध्यान ही नहीं है। समय समय पर क्षेत्र के लोगो के द्वारा सडक निर्माण कार्य को पुरा कराने की मांग को लेकर गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, और जिले के आला अफसरों से शिकायत किया जा चुका है लेकिन इस ओर सबंधित ठेकेदार तथा स्थानीय संबधित अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं, जिसके कारण इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

  • आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहां…

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने सड़क निर्माण कार्य के धीमी गति पर नाराज़गी व्यक्त करते हुये कहा कि सडक निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है जिसके कारण आये दिनो दुर्घटनाऐं हो रही है। इस ओर संबधित ठेकेदार और अधिकारी का ध्यान नहीं है। इस मामले को लेकर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से शिकायत करेंगे। जनक ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस छत्तीसगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने कहा, भाजपा मंडल गोहरापदर के अध्यक्ष गुरूनारायण तिवारी ने कहा कि सडक निर्माण कार्य बहुत निम्न स्तर का है और समय सीमा से भी अधिक समय गुजर गया है लेकिन प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अधिकारी और ठेकेदार इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं इस मामले को लेकर भाजपा आंदोलन करेगी ।

 

 

गुरूनारायण तिवारी भाजपा मंडल अध्यक्ष गोहरापदर