Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती -सीतानदी मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों ने गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • पांचवी अनुसूची पेशा कानून सहित विभिन्न मांगों को लेकर जंगी रैली निकाल कलेक्टर कार्यालय के सामने घंटों नेशनल हाइवे को किया जाम

गरियाबंद । आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के उदंती सीतानदी एवं राजापड़ाव गौरगांव किसान संघर्ष समिति के बैनर तले आज हजारो आदिवासी ग्रामीणों ने गरियाबंद जिला मुख्यालय पहुंचकर मजरकट्टा आदिवासी भवन के सामने विशेष पूजा अर्चना कर विशाल सभा का आयोजन किया और जंगी रैली निकालकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। यह रैली सीधे कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंची और कलेक्टर कार्यालय के सामने हजारो आदिवासी नेशनल हाइवे में बैठकर सड़क जाम कर दिये साथ ही राष्ट्रपति के नाम गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक को ज्ञापन सौंपकर पांचवी अनुसूची पेशा कानून को संपूर्ण रूप से अमल करने, जल जंगल जमीन संस्कृति, आर्थिक, राजनीतिक, संवैधानिक अधिकारो को अमल में लाया लाने, पयलीखण्ड बेहराडीह हीरा खदान पांचवी अनुसूची क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

इसमें स्थानीय आदिवासी मूल निवासी का संपूर्ण अधिकार देने इसलिए अर्जेंट हेयरिंग याचिका को खारिज करने, लंबित व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रो को त्वरित निराकरण करने के अलावा वन अधिकार पत्र जिस किसान के नाम से है नक्शा खसरा अलग किसान के नाम से निकलता है। इसे तत्काल सुधार किया जाये और क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की मांग किया। गरियाबंद कलेक्टर प्रतिनिधि मंडल ने मूलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौपा और समस्या हल करने की मांग किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से अर्जुन सिंह नायक, जिला पंचायत सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम, घनश्याम मरकाम, पुरन मेश्राम, टीकम नागवंशी, दीनाचंद मरकाम, कृष्ण कुमार नेताम, तिलक, गणेश नेताम, सखाराम मरकाम, अजय नेताम, जीवन नेताम, श्रीराम मरकाम, बसंत, बसीद, लोकेश, परसुराम नेताम, दशरथ नेताम, बुधुराम, सुकनाथ मरकाम, रमुलाबाई मरकाम, कृष्णाबाई मरकाम, भानबाई नेताम, कलाबाई, रामीन बाई नेताम, नरेन्द्र ध्रुव, महेन्द्र नेताम, तेजराम विद्रोही, ललित साहू सहित हजारो की संख्या में क्षेत्र के आदिवासी मूल निवासी ग्रामीणजन शामिल है।